#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

थाइलैंड के श्रद्धालुओं का बुद्ध के पवित्र अवशेषों का सम्मान करना दिल को छू गया, बोले जयशंकर

113

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि यह बेहद दिल को छू लेने वाली बात है कि दस लाख थाई श्रद्धालुओं ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के प्रति अपना सम्मान दिखाया है। इन पवित्र अवशेषों को एक प्रदर्शनी के तहत थाईलैंड के बैंकॉक में 22 फरवरी से तीन मार्च तक प्रदर्शित किया गया। एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में उस विशेष मंडप की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। इनमें 26-दिवसीय प्रदर्शनी के पहले चरण के तहत बैंकॉक में पवित्र अवशेष प्रदर्शित किए गए हैं। दुनियाभर के बौद्ध अनुयायियों द्वारा इन पवित्र अवशेषों को ‘राजकीय अतिथि के दर्जे के अनुरूप भारतीय वायु सेना के विशेष विमान में ले जाया गया था। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘एक लाख थाई श्रद्धालुओं को भारत से आए बौद्ध पवित्र अवशेषों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ। हमारी साझा विरासत और संस्कृति एक सेतु है जो एक विशेष बंधन में जोड़ती है। उनके प्रयासों के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और अन्य को धन्यवाद करता हूं’। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने पहले कहा था कि यह पहली बार है कि भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों के पवित्र अवशेषों को एक साथ प्रदर्शित किया गया है। संस्कृति मंत्रालय ने पहले नई दिल्ली में घोषणा की थी कि पवित्र अवशेष 22 फरवरी से 3 मार्च तक बैंकॉक में एक विशेष मंडप में प्रदर्शित किए जाएंगे। कार्यक्रम के अनुसार इन पवित्र अवशेषों को 4 से 8 मार्च तक हो कुम लुआंग, रॉयल रुजाप्रुक, चियांग माई में,  9 से 13 मार्च तक वाट महा वानाराम, उबोन रतचथानी में और 14 से 18 मार्च तक वाट महाथाट, एओलुएक, क्राबी में प्रदर्शित किया जाएगा।