बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस साल जुलाई में अभिनेता ने अपने जन्मदिन के मौके पर फतेह का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज की तारीख से पर्दा उठाया था, जिसके बाद से दर्शकों का उत्साह बढ़ गया। वहीं, अब सोनू सूद ने फिल्म का दमदार टीजर भी सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है। जी स्टूडियोज और शक्ति सागर प्रोडक्शंस ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म फतेह का टीजर जारी कर दिया है। फतेह के टीजर में सोनू सूद के किरदार की झलक मिलती है, जो जॉन विक फ्रेंचाइजी की तरह ही है, जिसमें मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। टीजर का मुख्य आकर्षण जबर्दस्त एक्शन है, साथ ही हमें सहायक कलाकारों की झलक भी देखने को मिलती है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह की भी झलक देखने को मिली।
‘फतेह’ की कहानी
सोनाली सूद और उमेश के.आर. बंसल द्वारा निर्मित फिल्म ‘फतेह’ डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन धोखाधड़ी के विषयों पर आधारित है। ‘फतेह’ एक पूर्व-विशेष ऑपरेशन ऑपरेटिव के बारे में है, जो एक साइबर क्राइम सिंडिकेट की गहराई में उतरता है। फतेह एक ऐसी दिल दहलाने वाली फिल्म है, जो डिजिटल युग के काले रहस्यों को उजागर करती है। फिल्म के एक्शन दृश्यों को हॉलीवुड तकनीशियनों द्वारा डिजाइन किया गया है, जिनमें फाइट कोऑर्डिनेटर फेडेरिको बर्टे, फाइट कोरियोग्राफर फिलिप सिप्रियन फ्लोरियन और एक्शन डायरेक्टर व स्टंट कोऑर्डिनेटर ली व्हिटेकर शामिल हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनू सूद ने कहा था, ‘यह फिल्म मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से विशेष है, न केवल इसलिए कि यह एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म है, बल्कि इसलिए भी कि यह उस खतरनाक खतरे के खिलाफ एक आवाज है, जिसे हममें से कई लोग कम आंकते हैं, वे हैं साइबर दुनिया की अदृश्य, अंधेरी ताकतें।’