क्रिकेट एक्सपर्ट और दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भारत की अपनी ऑलटाइम टेस्ट इलेवन का ऐलान किया है। इस टीम में हालांकि कई ऐसे ऐसे नाम हैं, जिनका शामिल न होना चौंकाता है। इसमें हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और ईशांत शर्मा का नाम प्रमुख है। इस टीम की खासियत यह है कि इसमें 11 में से आठ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो भारत की कप्तानी भी कर चुके हैं। हर्षा ने अपनी इस इस टीम में ओपनर के तौर पर महान सुनील गावस्कर और विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग को जगह दी है। ‘क्रिकबज’ से बात करते हुए हर्षा ने मिडिल ऑर्डर में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है, जो इस टीम में नंबर तीन, चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चुने गए हैं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी गई है, जिन्हें टीम में विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दी गई है। दिग्गज कमेंटेटर ने ऑलराउंडर के तौर पर विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को चुना है। बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हर्षा ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को चुना है। उन्होंने इस डिपार्टमेंट में दो स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों को चुना है। उन्होंने जिन दो स्पिनरों को चुना है, उसमें आर अश्विन और ‘जंबो’ के नाम से मशहूर अनिल कुंबले का नाम शामिल है। बता दें कि कुंबले के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस टीम में तेज गेंदबाज के रूप में दिग्गज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान का नाम शामिल है। हर्षा भोगले की ऑलटाइम भारत की टेस्ट इलेवन: सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, कपिल देव, आर अश्विन, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान।
दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने चुनी भारत की ऑलटाइम टेस्ट XI, 8 कप्तानों को किया शामिल
589