दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो को हाल ही में मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनकी हार्ट संबंधी समस्याओं का पता चला है। डॉक्टर्स एंजियोग्राम प्रक्रिया करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया। सायरा बानो को 28 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके साथ उन्हें ब्लड प्रेशर और उच्च रक्तचाप की समस्या थी।
समाचार एजेंसी पीटीआई से हिंदुजा अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि “कल उनका कार्डिएक टेस्ट हुआ था और उनमें ‘एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम’ नाम की बीमारी डायग्नोज किया गया है।“ डॉक्टर ने आगे कहा कि ‘एक बार वह अपनी सहमति दे दें तो डॉक्टर्स आगे एंजियोग्राफी कर सकते हैं।‘
डिप्रेशन से जूझ रहीं
डॉक्टर के मुताबिक दिलीप कुमार की मौत के बाद सायरा बानो डिप्रेशन से जूझ रही हैं। डॉक्टर ने बताया कि ‘वह बहुत ज्यादा सोती नहीं हैं। वह घर जाना चाहती हैं।‘ सायरा बानो को जल्द ही आईसीयू से कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है।
बता दें कि दिलीप कुमार का इसी साल सात जुलाई को निधन हो गया। वह 98 साल के थे।