
भिवंडी । युसुफ मंसूरी
भिवंडी शहर में टोरेंट पावर के जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का काम एम आई एम भिवंडी शहर अध्यक्ष खालिद गुड्डू ने किया है। भिवंडी सहित पूरे देश में पिछले ढाई महीनों से lockdown लगा हुआ था जिस के कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। जिसमें ज्यादातर रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ी मजदूर रिक्शा चालक कंपनियों में काम करने वाले मजदूर शामिल है। कामकाज बंद होने के कारण लोगों को भूखमरी के दिन आ गए है। इसी पर भिवंडी में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी Torrent Power ने एक का चार बिल भेज कर लोगो को सदमे में डाल दिया है अगर जो कोई बिजली बिल नहीं भर सकता उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी टोरेंट पावर द्वारा की जाती है या उसे झूठे चोरी के केस में फंसाने का काम टोरेंट पावर करती है खालिद गुड्डू ने यह आरोप लगाते हुए राज्य की सरकार से मांग की है कि लोक डाउन के दौरान का बिजली बिल माफ होना चाहिए और उसके बाद भी दिल्ली सरकार की तरह महाराष्ट्र में भी एक कानून बनाकर कम से कम 200 यूनिट बिजली का बिल माफ होना चाहिए यह मांग को लेकर खालिद गुड्डू ने आवाज उठाते हुए भिवंडी की जनता से कहां अब शहर में टोरेंट पावर का जुल्म भिवंडी की जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और अगर टोरेंट पावर ने कोई भी लोगों को बेवजह तकलीफ देने का काम किया तो खालिद गुड्डू टोरेंट पावर की ईट से ईट बजा देगा।