दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार (20 अप्रैल) को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत हासिल की। दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के डायरेक्टर सौरव गांगुली खुश नहीं हैं। उन्होंने टीम के बल्लेबाजों की क्लास लगाई। गांगुली ने कहा कि हम इस मैच में भाग्यशाली रहे। मैच के बाद सौरव गांगुली ने कहा, ”आज हमारे साथ किस्मत थी। हमने इस सीजन से पहले भी अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन समस्या बल्लेबाजी है। हमें वापस जाने और अपने आप को देखने की जरूरत है। हमें यह देखने की जरूरत है कि बेहतर कैसे हो सकते हैं। स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। मुझे पता है कि हमने अच्छा नहीं खेला है और हमें बेहतर बल्लेबाजी करने का तरीका खोजने की जरूरत है।” गांगुली ने आगे कहा, ”हम लड़कों के साथ कड़ी मेहनत करेंगे और उन्हें फॉर्म में वापस लाएंगे। चाहे वह पृथ्वी शॉ हो, मनीष पांडे, या मिचेल मार्श। वे काफी समय तक अपनी-अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। हमारे पास कल एक दिन का अवकाश है। फिर हम हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे। उम्मीद है कि वहां बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट होगा, जैसा कि आमतौर पर होता है।”
‘टेस्ट में पहला रन बनाने जैसा’
आईपीएल 2023 में अपने पहले अंक को हासिल करने के दबाव ने न केवल खिलाड़ी बल्कि प्रबंधन को भी प्रभावित किया। गांगुली के लिए यह टेस्ट मैच में पहला रन बनाने जैसा था। गांगुली ने कहा, ”मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह मेरा पहला टेस्ट रन होने जैसा है।” टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।
‘टेस्ट में पहला रन बनाने जैसा’
आईपीएल 2023 में अपने पहले अंक को हासिल करने के दबाव ने न केवल खिलाड़ी बल्कि प्रबंधन को भी प्रभावित किया। गांगुली के लिए यह टेस्ट मैच में पहला रन बनाने जैसा था। गांगुली ने कहा, ”मैं वहां डगआउट में बैठा था और सोच रहा था कि यह मेरा पहला टेस्ट रन होने जैसा है।” टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 127 रन बनाए थे। जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली थी। जवाब में दिल्ली की टीम एक वक्त आसानी से जीत की ओर बढ़ रही थी। डेविड वॉर्नर 57 रन बनाकर आउट हुए थे। हालांकि, इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और कोलकाता ने मैच में वापसी की। आखिर में दिल्ली को छह गेंदों में सात रन की जरूरत थी। अक्षर पटेल ने जीत दिला दी। अक्षर ने 22 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, ललित यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।