जांच के क्रम में दिल्ली पुलिस रविवार को विकास मालू के फार्महाउस पहुंची थी। पुलिस ने होली पार्टी के दौरान फार्महाउस पर मौजूद स्टाफ के लोगों से पूछताछ की थी। इसके अलावा पुलिस ने वहां मौजूद प्रवेश रजिस्टर और गार्ड रूम की भी जांच की थी। उसी दौरान पुलिस ने यह भी कहा था कि वह विकास मालू की पत्नी सान्वी से भी पूछताछ करेगी। जिसके बाद आज सान्वी से पूछताछ की जाएगी। बता दें कि सतीश कौसिक बुधवार को अपने दोस्त विकास मालू के फार्महाउस पर होली पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद आधी रात को उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद अभिनेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों की जांच के दौरान अभिनेता ने दम तोड़ दिया था। हालांकि अभिनेता के निधन के बाद तुरंत पोस्टमार्टम किया गया था। जिसमें उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण निकलकर सामने आया। शुरुआती जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी सतीश कौशिक की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया है।
दिल्ली पुलिस ने विकास मालू की पत्नी सान्वी को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए किया तलब
153