विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसी दौरान भारत को जुलाई में लिमिटेड ओवर की सरीज खेलनी है। भारत के श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन अभी नहीं किया गया है। भारत इस दौरे में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। राहुल द्रविड़ इस दौरे में भारतीय टीम के साथ कोच के तौर पर जाने के लिए तैयार हैं। श्रीलंका दौरे में जिन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलने की संभावना है उसमें शिखर धवन, टी नटराजन, हार्दिक पांड्या, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ प्रमुख हैं। इस दौरे में कप्तानी का जहां तक सवाल है ये देखना होगा कि चयनकर्ता दोनों फॉर्मेटों के लिए अलग-अलग कप्तान का ऐलान करते हैं या फिर वनडे और टी20 सीरीज में एक ही खिलाड़ी को कप्तानी सौंपते हैं। कप्तान के दावेदारों में श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और हार्दिक पांड्या प्रमुख हैं। भारत के मध्यम गति के तेज गेंदबाज दीपक चाहर को लगता है कि कप्तानी के लिए शिखर धवन पहली पसंद हैं। दीपक चाहर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, ” शिखर भाई कप्तान के लिए बेहतर विकल्प होंगे। वो लंबे समय से खेल रहे हैं और उनमें पास काफी अनुभव है। मेरे हिसाब से एक सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहिए। क्योंकि खिलाड़ी सीनियर के तौर पर उसका सम्मान करते हैं और उसकी बात ईमानदारी से मानते हैं।” अपनी फॉर्म और माइंडसेट को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। मैंने आईपाएल में अच्छी गेंदबाजी की और मैं लय में था। उन्होंने कहा कि वो श्रीलंका में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। मेरी राय में अनुभव हमें आत्मविश्वास देता है। मेरे पास काफी अनुभव है और मुझे श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। मुझे यकीन हैं कि हम श्रीलंका में जीतेंगे। हमारी दूसरी पंक्ति की टीम मुख्य टीम की तरह मजबूत दिख रही है। हमारे पास बहुत सारे विकल्प हैं।
दीपक चाहर ने बताया, किस वजह से शिखर धवन को श्रीलंका दौरे में बनाया जाना चाहिए कप्तान
919