फहीम अंसारी।
भिवंडी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 5 अप्रैल रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइटों को बंद करके दरवाजे के सामने अथवा बॉलकनी में दीपक,मोमबत्ती,टार्च अथवा मोबाइल से प्रकाश करने का अनुरोध भिवंडी शहर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष एम शेट्टी ने किया है ।उन्होंने भिवंडी के नागरिकों से अनुरोध करते हुये कहा है कि रात 9 बजे 9 मिनट के लिये भारत माता का समरण करते हुये कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस कठिन दौर में हम सभी भारतीय एक हैं इस प्रकार का संदेश दिया जाना चाहिये ।भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी ने शहर के नागरिकों से दीपक जलाने के लिये स्वंय जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करने का अनुरोध किया है ।
दीपक जलाकर भारत माता का स्मरण किया जाये – संतोष शेट्टी
693