#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

दुबे के कन्कशन के तौर पर हर्षित राणा के खेलने पर मचा बवाल, वॉन और बटलर ने उठाए सवाल, फैंस भी भड़के

6
भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हर्षित राणा की हो रही है। हर्षित मैदान पर आए और उन्होंने बाजी पलट दी। तीन विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम को धराशाई कर दिया। हालांकि, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और कुछ फैंस कन्कशन के लाइक टू लाइक सब्स्टिट्यूट के नियम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से लेकर मौजूदा कप्तान जोस बटलर तक ने दुबे के सही सब्स्टिट्यूट के रूप में हर्षित के आने को गलत बताया है। हर्षित और रवि बिश्नोई के तीन-तीन विकेट से इंग्लैंड की टीम 166 रन पर सिमट गई। किसी ने नहीं सोचा था कि हर्षित का टी20 में डेब्यू एक कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में होगा। दरअसल, पहली पारी में भारत ने बल्लेबाजी की और शिवम दुबे ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान पारी के 20वें ओवर में उनक सिर पर जेमी ओवरटन की गेंद लगी थी। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए क्लीयर किया गया था, लेकिन वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद वह गेंदबाजी के लिए नहीं आए और हर्षित को कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में डेब्यू करना पड़ा। हर्षित ने प्रभाव छोड़ा और 33 रन देकर तीन विकेट लिए। इसने बटलर और वॉन को नाराज कर दिया। वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि हर्षित किसी भी हालत में दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘कैसे एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज एक ऐसे बल्लेबाज की जगह मैदान पर आ सकता है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता हो!!!!!!!!’
‘बटलर ने कहा- हम इस फैसले से बिल्कुल सहमत नहीं’
वहीं, बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं था। हम इससे सहमत नहीं हैं। या तो शिवम दुबे ने गेंदबाजी में लगभग 25 मील प्रति घंटे की रफ्तार बढ़ा ली है या हर्षित ने अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार किया है (तंज कसते हुए)। यह खेल का हिस्सा है और हमें वास्तव में मैच जीतना चाहिए था, लेकिन हम फैसले से असहमत हैं। हमसे कोई परामर्श भी नहीं किया गया था। बल्लेबाजी के लिए उतरते समय मैं यही सोच रहा था कि हर्षित किसके लिए मैदान पर आए हैं? हर्षित दुबे के लिए एक कन्कशन रिप्लेसमेंट हैं! इससे मैं स्पष्ट रूप से असहमत हूं। यह लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट कहीं से नहीं है। भारतीय टीम मैनेजमेंट का कहना था कि मैच रेफरी (जवागल श्रीनाथ) ने यह फैसला किया था। इसमें या इसके किसी भी हिस्से में हमारी कोई बात नहीं थी। लेकिन हम जवागल से कुछ सवाल पूछेंगे ताकि इसके बारे में कुछ स्पष्टता मिल सके।’बटलर ने कहा, ‘हालांकि, यह एकमात्र कारण नहीं था कि हम मैच नहीं जीत पाए। हमारे पास मैच जीतने का मौका था जिसे हम हासिल कर सकते थे, लेकिन मैं कन्कशन वाले मामले पर थोड़ा और स्पष्टता चाहेंगे।’ कई फैंस भी इस फैसले से नाखुश हैं। उनका मानना है कि दुबे के कन्कशन रिप्लेसमेंट के तौर रमनदीप सिंह को आना चाहिए था। कुछ लोगों ने इस पर तंज भी कसा है। आइए प्रतिक्रियाएं देखते हैं…कन्कशन रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी की खेल शर्तों के नियम 1.2.7.3 में कहा गया है, ‘आईसीसी मैच रेफरी आमतौर पर एक कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध को तब मंजूरी देता है जब रिप्लेसमेंट लाइक टू लाइक हो और उस खिलाड़ी के टीम में आने पर रिप्लेसमेंट करने वाली टीम को कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा।’ नियम 1.2.7.7 में कहा गया है, ‘किसी भी कन्कशन रिप्लेसमेंट अनुरोध के संबंध में आईसीसी मैच रेफरी का निर्णय अंतिम होगा और किसी भी टीम को अपील का कोई अधिकार नहीं होगा।’ यह पहली बार नहीं था कि भारत के लिए ऐसी स्थिति बनी हो। साल 2020 में स्पिनर युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के लिए कनकशन सब के रूप में आए और तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
IND vs ENG 4th T20 2025 Michael Vaughan Jos Buttler on Harshit Rana Concussion Replacement Shivam Dube
दुबे और हार्दिक ने अर्धशतक लगाकर भारत को 180 के पार पहुंचाया
मैच की बात करें तो भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 181 रन बनाए।  पहले बल्लेबाजी करते हुए एक वक्त 12 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सैमसन का खराब फॉर्म जारी रहा और वह एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता नहीं खोल सके। अभिषेक शर्मा 19 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन और रिंकू सिंह 26 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए।  फिर शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने छठे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई। दुबे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक लगाया, जबकि हार्दिक ने पांचवां अर्धशतक जड़ा। हार्दिक 30 गेंद में चार चौके और चार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, दुबे ने 34 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाए। अक्षर पांच रन बना सके, जबकि अर्शदीप खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद ने तीन और जेमी ओवरटन ने दो विकेट लिए। ब्राइडन कार्स और आदिल राशिद को एक-एक विकेट मिला।जवाब में इंग्लैंड की टीम 166 रन बना सकी। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने टीम को शानदार शुरुआत दी और 62 रन की साझेदारी निभाई। सॉल्ट 23 रन और डकेट 19 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बटलर दो रन बना सके। हैरी ब्रूक ने 26 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाए। लिविंगस्टोन नौ रन, जैकब बेथेल छह रन और ओवरटन ने 19 रन बनाए। ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर खाता नहीं खोल सके। कन्कशन हर्षित ने लिविंगस्टोन, बेथेल और ओवरटन के विकेट लिए थे। वहीं, बिश्नोई ने तीन विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को दो विकेट मिले। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।