भारत ने शुक्रवार को पुणे में खेले गए टी20 में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। हालांकि, टीम इंडिया की जीत से ज्यादा चर्चा शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए हर्षित राणा की हो रही है। हर्षित मैदान पर आए और उन्होंने बाजी पलट दी। तीन विकेट लेकर उन्होंने इंग्लैंड के मध्यक्रम को धराशाई कर दिया। हालांकि, अब कुछ पूर्व क्रिकेटर्स और कुछ फैंस कन्कशन के लाइक टू लाइक सब्स्टिट्यूट के नियम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से लेकर मौजूदा कप्तान जोस बटलर तक ने दुबे के सही सब्स्टिट्यूट के रूप में हर्षित के आने को गलत बताया है। हर्षित और रवि बिश्नोई के तीन-तीन विकेट से इंग्लैंड की टीम 166 रन पर सिमट गई। किसी ने नहीं सोचा था कि हर्षित का टी20 में डेब्यू एक कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में होगा। दरअसल, पहली पारी में भारत ने बल्लेबाजी की और शिवम दुबे ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। हालांकि, बल्लेबाजी के दौरान पारी के 20वें ओवर में उनक सिर पर जेमी ओवरटन की गेंद लगी थी। इसके बाद उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए क्लीयर किया गया था, लेकिन वह पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। इसके बाद वह गेंदबाजी के लिए नहीं आए और हर्षित को कन्कशन सब्स्टिट्यूट के रूप में डेब्यू करना पड़ा। हर्षित ने प्रभाव छोड़ा और 33 रन देकर तीन विकेट लिए। इसने बटलर और वॉन को नाराज कर दिया। वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि हर्षित किसी भी हालत में दुबे के लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट नहीं हैं। उन्होंने लिखा, ‘कैसे एक पूर्ण रूप से तेज गेंदबाज एक ऐसे बल्लेबाज की जगह मैदान पर आ सकता है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी करता हो!!!!!!!!’
दुबे के कन्कशन के तौर पर हर्षित राणा के खेलने पर मचा बवाल, वॉन और बटलर ने उठाए सवाल, फैंस भी भड़के
6