छोटे पर्दे पर ‘गुत्थी’ बन लोगों को हंसाने वाले सुनील ग्रोवर अक्सर ही अपने मजाकिया अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। पॉपुलर कॉमेडियन सुनील लोगों को हंसाने का मौका कभी नहीं छोड़ते और ऐसे में उन्होंने सभी के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है। हाल ही में सुनील ने अपना एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वह दूध बचते नजर आ रहे हैं। अभिनेता का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह बाइक पर दूध बेचने के लिए जाते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में वह सर्दियों के कपड़ों में नजर आ रहे हैं और बाइक के दोनों ओर दूध के बड़े-बड़े कैन टंगे हुए हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, दूध मचाले। अभिनेता के तस्वीर पोस्ट करने के बाद से ही लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सुनील ग्रोवर की पोस्ट पर फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘आधा लीटर पैक करो भइया’, तो दूसरे ने लिखा, ‘सर कोई काम छोटा नहीं होता आप बेचो हम खरीदेंगे।’ वहीं, एक अन्य ने कहा, ‘भाई धूम मचा ली तो बाइक दे दो आगे भी दूध सप्लाई करना है’, दूसरे ने कपिल शर्मा शो की स्टाइल में लिखा, ‘DGDW डॉक्टर गुलाटी दूध वाले।’ बता दें कि सुनील ग्रोवर टीवी के चर्चित कॉमेडियन हैं और लोग उन्हें ‘गुत्थी’ के नाम से पहचानते हैं। उन्होंने टीवी ही नहीं बॉलीवुड में भी नाम कमाया है। सुनील बहुत सी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। हाल ही में वह अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘गुडबाय’ में नजर आए थे।
दूध बेचने निकले सुनील ग्रोवर की फैंस ने की जमकर तारीफ, बोले- कोई काम छोटा नहीं होता
197
нарколог на дом анонимно narkolog-na-dom-krasnodar12.ru .
прокапаться прокапаться .
перевозка больных перевозка больных .