प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड मानधाता के ग्राम सभा गाजीपुर(बगीया) के रहने वाले देवेश सिंह (सनी) का सेलेक्शन लाॅ आफिसर स्केल 1st में हुआ , देवेश के पिता श्री यशवंत सिहं गांव गाजीपुर (बगियां) गाव मे रहते है देवेश सिंह जो की पहले प्रयागराज में अपनी शिक्षा पूरी की फिर दिल्ली चले गए थे और वही से तैयारी कर रहे थे आज जब पता चला कि रिजल्ट आ गया है और इनका सेलेक्शन हो गया है तो पूरे गाँव में परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी गांव के लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया और इधर परिवार में सभी एक दूसरे को मुह मीठा करा रहे थे , गाजीपुर के निवासी युवा पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखर ने कहा कि देवेश सिंह ने गांव का नाम रौशन किया है , गांव के युवा वर्ग को देवेश सिंह की सफलता से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है , जितेंद्र सिंह शेखर, जन्मेजय सिंह, सहित जागृत युवा जनहित सेवा संस्थान ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है
देवेश सिंह (सनी) का सेलेक्शन लाॅ आफिसर स्केल 1st में हुआ, पूरे गांव में खुशी का माहौल
667