देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है। रंग-बिरंगी लाइटों के साथ मंदिर और पुलिस चौकियां सराबोर हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मथुरा जिले में श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा की। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देश में कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुति दी है। कश्मीर घाटी में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्रीनगर में कश्मीरी पंडितों ने शोभायात्रा निकाली। इसमें निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। कश्मीरी पंडित लाल चौक पर भी इकट्ठे हुए और नाच गाकर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…के जयघोष लगाए। इस दौरान सुरक्षा के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को भोपाल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर सेंट्रल जेल में आयोजित एक कार्यक्रम में भगवान कृष्ण की पूजा की।
जन्माष्टमी का उत्सव सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख मंदिरों में झांकी सजाई गई। इन झांकियों का आकर्षण देखते ही बनता था। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की अद्भुत घड़ी का इंतजार कर रहे भक्तों में रात 12 बजे श्रीकृष्ण का जन्म होते ही उल्लास छा गया। गोकुल सहित पूरे ब्रज के मंदिरों में प्रगट भये गोपाला… और बधाई गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़े और घंटे-घड़ियाल गूंज उठे। रविवार को प्रतापगढ़ के भक्ति धाम मानगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर भगवान कृष्ण की पूजा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मथुरा के श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्रद्धालु। सोमवार को फरीदाबाद में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान। अमृतसर में सोमवार को जन्माष्टमी उत्सव पर दुर्गियाना मंदिर में बच्चे भगवान कृष्ण के रूप में सजे दिखाई दिए।