मुंबई, राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दोनों टीके लगवा चुके यात्रियों को लोकल ट्रेन के त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक पास जारी करने की अनुमति दे दी है। हालांकि रोज के टिकट को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों ने टीके की दोनों खुराक लगवा ली हैं और टीका लगाने के बाद 14 दिन बीत चुके हैं।
ऐसे यात्रियों को अब लोकल ट्रेन में सफर करने के लिए मासिक, त्रैमासिक और अर्द्धवार्षिक पास जारी करने की अनुमति दी जा रही है। इससे पहले टीके की दोनों खुराक ले चुके यात्रियों को सिर्फ मासिक पास की अनुमति दी गई थी।