राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच गई हैं। वह दोपहर को कोलाकाता के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं। राष्ट्रपति के सोमवार और मंगलवार को भी कई कार्यक्रम हैं। राष्ट्रपति नेताजी भवन, रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक आवास जोड़ासांको जाएंगी। राष्ट्रपति का सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनका स्वागत करेंगी। इस अवसर पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस रहेंगे। राष्ट्रपति के सम्मान में शाम को राजभवन में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। राष्ट्रपति मंगलवार को विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति के बंगाल दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े सुरंक्षा इंतजाम किए गए हैं। राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राष्ट्रपति मंगलवार को विश्वभारती के वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने शांति निकेतन जाएंगी। राष्ट्रपति भवन के मुताबिक, राष्ट्रपति सोमवार को सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने कोलकाता में नेताजी भवन जाएंगी। इसके बाद वह रवींद्रनाथ टैगोर के घर जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी का दौरा करेंगी और उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। सोमवार शाम राष्ट्रपति कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगी। मंगलवार को राष्ट्रपति मुर्मू बेलूर मठ जाएंगी। इसके अलावा वह कोलकाता में यूको बैंक के 80 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले समारोह में भी शिरकत करेंगी।
दो दिन की यात्रा पर राष्ट्रपति पहुंचीं कोलकाता, मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया स्वागत
211