विक्रांत मैसी की नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। चर्चा की एक वजह तो यह है ही कि फिल्म एक विवादित घटना पर आधारित है, लेकिन अब एक और कारण ने इसे सुर्खियों में ला दिया है और कारण भी कोई मामूली नहीं है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर खबर आई है कि इसके निर्देशक रंजन चंदेल ने अब फिल्म से किनारा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को फिर से शूट किया जा रहा है और शूटिंग से ही जुड़े एक विवाद के चलते निर्देशक रंजन चंदेल ने यह फैसला लिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म से हटने की वजह बताते हुए रंजन ने कहा कि उन्होंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की शूटिंग पूरी कर ली थी, मगर निर्माता उसमें कुछ और भी चीजें जोड़ना चाह रहे थे और इसी कारण उन्होंने निर्देशन से अपने हाथ खींच लिए। रिपोर्ट के मुताबिक, रंजन और फिल्म निर्माताओं के बीच रचनात्मक स्तर पर कुछ चीजों को लेकर मतभेद था। निर्माता जो बदलाव चाहते हैं, उसे करने के लिए रंजन राजी नहीं हैं, जिसके चलते बात यहां तक पहुंच गई है।
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी 27 फरवरी, 2002 को हुए गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। उस दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी गई थी, जिसके बाद 59 तीर्थयात्री और कारसेवक मारे गए थे। इस फिल्म को पहले 2 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जाना था। अब चूंकि इसकी शूटिंग का काम बढ़ गया है तो जाहिर है कि इसके सिनेमाघरों तक पहुंचने में अभी बहुत वक्त लगेगा। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी के साथ-साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी परदे पर अभिनय करती हुई दिखाई देंगी। फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा विकिर फिल्म्स भी इसकी सह निर्माता है। मालूम हो कि इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका था।