आईपीएल 2025 सत्र की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अगले कुछ दिनों में फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का फैसला लेंगी। इस बीच, सभी की नजरें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुई हैं। अब सीएसके के प्रशंसकों के लिए राहत की खबर सामने आई है क्योंकि खुद माही ने आईपीएल के अगले सत्र में खेलने के संकेत दिए हैं। आईपीएल के अगले सत्र से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी होनी हैं। इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी को 31 अक्तूबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। माना जा रहा है कि सीएसके इस साल धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन करेगा जिससे उनके टीम से जुड़ने रहने का रास्ता साफ हो जाएगा। मालूम हो कि धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ दी थी और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी थी जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी थी।
धोनी ने दिए आईपीएल के अगले सत्र में खेलने के संकेत, निचले क्रम पर उतरने को लेकर दिया बयान
11