#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

नए मॉडल और चुनौतियों के समाधान के लिए भारत की ओर देख रही दुनिया, बोले शिक्षा मंत्री

105

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित संस्थागत विकास योजना (आईडीपी) पर एक कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विश्व नए मॉडल और मौजूदा चुनौतियों के समाधान के लिए भारत की ओर देख रहा है। प्रधान ने अकादमिक बिरादरी से अपने संस्थानों को नया स्वरूप देने और “राष्ट्रीय प्राथमिकताओं” को हासिल करने का आह्वान भी किया। हमारी शिक्षा को 21वीं सदी की आकांक्षाओं को संबोधित करना चाहिए और स्थानीय तथा वैश्विक चुनौतियों के लिए समाधान तैयार करना चाहिए। दुनिया हमारे युग की चुनौतियों के लिए नए मॉडल और समाधान के लिए भारत के प्रतिभा पूल की ओर देखती है। उन्होंने कहा, “मैं शैक्षणिक बिरादरी से आग्रह करता हूं कि वे अपने संस्थानों को नया स्वरूप देने, उच्च शिक्षा परिदृश्य को बदलने और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं को प्राप्त करने के लिए एक केंद्रित और समयबद्ध तरीके से काम करें। शिक्षा भारत को एक उपभोग अर्थव्यवस्था से एक उत्पादक अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रेरित करेगी।” मंत्री ने जोर देकर कहा कि संस्थागत विकास योजना को हमारी जनसांख्यिकी की दक्षताओं को बढ़ाने, उच्च शिक्षा में भारतीय भाषाओं को एकीकृत करने, नवाचार, उद्यमिता और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने और अनुसंधान एवं विकास के वैश्विक मानक को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कार्यशाला में यूजीसी दिशानिर्देशों का एक संग्रह भी लॉन्च किया। प्रधान ने शिक्षा के उद्देश्य और संरचना को फिर से परिभाषित करने, युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने में हमारे उच्च शिक्षा संस्थानों की भूमिका के बारे में बात की।