
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं। उन्होंने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 गेंद में 119 रन की पारी खेली। यह वनडे में उनका 32वां शतक रहा। इस पारी के साथ ही रोहित ने तमाम आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो ये कह रहे थे कि अब उनमें क्रिकेट बाकी नहीं है। इतना ही नहीं, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए खुशखबरी है। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 305 रन का लक्ष्य 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। रोहित कटक में पूरी पारी के दौरान किसी तरह के दबाव में नजर नहीं आए और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। हिटमैन अपने पुराने अंदाज में नजर आए। इतना ही नहीं, मैच के बाद रोहित ने आलोचकों को करारा जवाब भी दिया है और कहा कि जब कोई इतने मैच खेलने के बाद और इतने रन बना चुका होता है, तो इसका मतलब है कि उसमें कोई बात है।