मुंबई, पूर्व बीजेपी नेता मोहित कंबोज ने मंगलवार को महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ क्रिमिनल केस फाइल किया है। कंबोज ने यह आरोप लगाया है कि नवाब मलिक ने उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। साथ ही उनको और उनके परिवार को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की है। अदालत में यह मामला आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दर्ज करवाया गया है।
नवाब मलिक ने कुछ दिनों पहले मोहित कंबोज पर यह आरोप लगाया था कि क्रूज़ रेव पार्टी मामले में उनके साले को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी हिरासत में लिया था। लेकिन बीजेपी नेताओं के दबाव में समीर वानखेड़े ने उन्हें छोड़ दिया। मलिक के इस आरोप के बाद मोहित कंबोज ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया था। साथ ही कानूनी कार्रवाई करने की बात कही थी।
उसी के तहत आज यह कानूनी कार्रवाई उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ की है। आपको बता दें कि मंगलवार सुबह ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के परिवार को खुली चुनौती दी थी और कहा था कि अगर उनके द्वारा पेश किए गए कास्ट सर्टिफिकेट फर्जी हैं तो वानखेड़े परिवार सही सर्टिफिकेट पेश करे। साथ ही मेरे खिलाफ मुकदमा भी करें मैं अदालत में उसका जवाब दूंगा।
फोन टेप करवाते हैं समीर वानखेड़े
नवाब मलिक ने यह भी आरोप लगाया है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे बिना इजाजत मुंबई और महाराष्ट्र में लोगों के फोन टेप करवाते हैं। इस काम के लिए समीर वानखेडे दो आदमियों की मदद लेते हैं। जिसमें से एक आदमी मुंबई का है और दूसरा बाहर का।
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि उन्हें एक पत्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ही एक अधिकारी द्वारा भेजा गया है। नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने पत्र में कई अहम बातें समीर वानखेड़े के खिलाफ बताई हैं। जिसमें से एक बात यह भी है की समीर वानखेड़े वसूली के कारोबार में जुड़े हुए हैं।
अगर किसी आरोपी को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया जाता है। तो उसकी जमानत जल्दी ना हो इसलिए गलत तरीके से उसके पास ड्रग्स की मात्रा को ज्यादा बढ़ाया जाता है। पैसे वसूलने के लिए समीर वानखेड़े के पास अलग से एक टीम है। जो सिर्फ इसी चीज पर काम करती है कि कैसे बॉलीवुड और पैसे वाले लोगों से एक्सटॉर्शन किया जाए।