मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव हम लोगों के बीच नहीं रहे। 58 वर्ष की उम्र में राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्हें 10 अगस्त की सुबह जिम में एक्सरसाइज करने के कुछ समय बाद ही हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर कॉमेडियन को 41 दिनों तक वेटिंलेटर पर रखा गया। लेकिन आज बुधवार को हंसी के सरताज मौत से जंग हार गए। इस समय हर कोई उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, इनमें उनके दोस्तों से लेकर देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसके मुताबिक राजू श्रीवास्तव को आज दूसरी बार हार्ट अटैक आया था। दरअसल, कॉमेडियन और अभिनेता अनु अवस्थी ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह जो कहते दिख रहे हैं, वो सब फैंस के लिए थोड़ा हैरान करने वाला है। इस वीडियो में अनु अवस्थी कहते दिख रहे हैं कि बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि राजू श्रीवास्तव भैया हम लोगों के बीच नहीं हैं। आज सुबह अचानक अटैक पड़ने से, जो सब व्यवस्थाएं हाथ में थीं, वो सब निकल गई हैं। बता दें कि अनु अवस्थी ‘भाबी जी घर पर हैं’ जैसे कई सीरियल में साइड रोल में नजर आए हैं।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त के बाद से ही वेंटिलेटर पर थे। उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया था। इस बीच 15 दिन बाद कॉमेडियन के शरीर में थोड़ी हलचल देखी गई थी। उन्होंने अपना एक पैर मोड़ा था लेकिन होश उन्हें तब भी नहीं आया था। ऐसे में डॉक्टर्स उन्हें वेंटिलेटर से हटाने का विचार नहीं कर पा रहे थे। राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का कहना था कि जब तक ब्रेन में हरकत नहीं होगी तब तक कॉमेडियन की हालत को ठीक नहीं माना जाएगा। राजू श्रीवास्तव को चार से ज्यादा बार बुखार भी आ गया था। राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर सामने आने के बाद से ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई नम आंखों से राजू को श्रद्धांजलि दे रहा है। कॉमेडियन को बॉलीवुड के कलाकारों के साथ-साथ राजनेताओं ने नम आंखों से विदा किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़कर चले गए लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति।’ इनके अलावा, अनुपम खेर, शेखर सुमन, कैलाश खेर, राजपाल यादव, ऋतिक रोशन, कीकू शारदा समेत कई सितारों ने कॉमेडियन के निधन पर दुख जताया।