#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

निर्मला सीतारमण ने तुलसी गबार्ड को दी बधाई, लिखा- आपके समर्पण की मुरीद

5

भारतीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तुलसी गबार्ड को अमेरिका की नई खुफिया निदेशक नियुक्त होने पर बधाई दी। सीतारमण ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनने पर बधाई। 21 साल आपने बतौर अमेरिकी सैनिक सेवाएं दीं और रिजर्व आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बनीं। मेरी आपसे सीमित बातचीत हुई है, लेकिन मैं आपकी स्पष्ट सोच, समर्पण से बहुत प्रभावित हुई हूं। बहुत बधाई।’ अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया विभाग का निदेशक नियुक्त किया है। तुलसी गबार्ड ने 21 साल तक अमेरिकी सेना में सेवाएं दी हैं। तुलसी साल 2003 में हवाई आर्मी नेशनल गार्ड में भर्ती हुईं थी और सैन्य सेवा के दौरान उन्होंने इराक और कुवैत में भी सेवाएं दी। उन्होंने आर्मी नेशनल गार्ड में उच्च पद पर काम किया।

हिंदू हैं तुलसी गबार्ड
तुलसी गबार्ड का जन्म प्रशांत महासागर के द्वीप समोआ में हुआ था। जब तुलसी दो साल की थीं तो उनका परिवार अमेरिका के हवाई में बस गया। तुलसी के पिता हवाई के सांसद रहे। तुलसी की मां बाद में हिंदू धर्म से जुड़ गईं। दरअसल वे 1970 के दशक में जगदगुरु सिद्धस्वरूपानंद परमहंस से जुड़ गईं और उनसे प्रभावित होकर तुलसी की मां और उनके पूरे परिवार ने हिंदू धर्म अपना लिया। तुलसी के परिजनों ने अपने बच्चों के नाम भी हिंदू धर्म से रखे। तुलसी जब अमेरिकी सांसद चुनी गईं तो उन्होंने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी। ऐसा करने वाली वे अमेरिका की पहली सांसद हैं।

राष्ट्रपति पद के लिए भी पेश कर चुकी हैं दावेदारी
साल 2007 से 2009 तक तुलसी ने अमेरिकी सांसद डैनियल अकाका के विधायी सहायक के रूप में कार्य किया। उन्होंने 2010-2012 में होनोलुलु नगर परिषद के सदस्य के तौर पर जिम्मेदारी निभाई। तुलसी ने 2013-2016 तक डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 2012 चुनावों में गबार्ड अमेरिकी संसद के लिए निर्वाचित होने वाली पहली और एकमात्र हिन्दू बनीं। तुलसी गबार्ड जनवरी 2013 से लेकर जनवरी 2021 तक चार बार डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से सांसद रहीं। साल 2020 में तुलसी ने डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के लिए भी दावेदारी पेश की थी। हालांकि, पर्याप्त समर्थन न मिलने के बाद तुलसी ने अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। बाद में तुलसी गबार्ड रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं और अब ट्रंप सरकार में राष्ट्रीय खुफिया  विभाग की निदेशक नियुक्त की गई हैं।