#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

नोएडा के मॉल में रुकी गदर 2 की स्क्रीनिंग, दर्शकों के हंगामे पर थिएटर ने दिया पैसे लौटाने का आश्वासन

492
सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं कुछ के रिकॉर्ड तोड़ने की ओर है। रिलीज डे पर इस फिल्म ने 40 करोड़ की कमाई करके सभी को हैरान कर दिया था। वहीं तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 15 अगस्त तक उम्मीद जताई जा रही है फिल्म 175 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। लोगों को फिल्म खूब पसंद आ रही है। हालांकि, जिन लोगों ने रविवार के लिए नोएडा के लॉजिक्स मॉल के थिएटर में टिकट बुक किए थे, उन्हें एक खराब अनुभव से गुजरना पड़ा। दरअसल लोगों को गदर 2 बहुत पसंद आ रही है और यही वजह है कि इसके टिकट धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इसी बीच नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लोग गदर 2 पूरी नहीं देख पाए। दरअसल इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान स्क्रीन प्रोजेक्टर कई बार बंद हुआ और इसके बाद दर्शकों में हंगामा मच गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को भी बुलाया गया। प्रोजेक्टर की खराबी के कारण दर्शक ‘गदर 2’ का आनंद नहीं ले सके और थिएटर ने फिल्म देखने वालों को उनके पैसे वापस करने का आश्वासन दिया है। पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड शाहरुख खान की पठान के पास है जिसने 57 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि पांच दिनों के वीकेंड में ये फिल्म करीब 175 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर दिल्ली एनसीआर, मुंबई, लखनऊ, भोपाल और छोटे शहरों में खासा क्रेज है। 22 साल बाद भी तारा सिंह को लेकर फैंस की दीवानगी साफ नजर आ रही है।
gadar 2 screening in noida halted due to technical issue fans to get refund sunny deol amisha patel utkarsh

रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म के लिए सनी ने 20 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की है, वहीं अमीषा ने सकीना के रोल के लिए 50 लाख रुपए लिए हैं। तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर उत्कर्ष शर्मा की फीस 1 करोड़ रुपए मिले हैं। उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट दिखने वाली एक्ट्रेस सिमरत कौर को 80 लाख रुपए फीस चार्ज की है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित ‘गदर 2’ 2001 की फिल्म ‘गदर: एक’ का सीक्वल है। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पहली फिल्म की अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए, निर्देशक अनिल शर्मा ने ट्वीट किया, ‘जब ईश्वर की कृपा होती है, तब ऐसा प्यार मिलता है…आप सभी का धन्यवाद…गदर 2 आपकी फिल्म थी, आपके लिए ले के आया, आपने प्यार दिया- एक बार फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद।’

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *