अभिनेता-नेता कमल हासन ने कोयंबटूर की महिला बस ड्राइवर को तोहफे में कार दी है। एक्टर ने यह कार उस महिला बस ड्राइवर शर्मिला को दी है, जिन्होंने बीते दिनों बस में यात्रा करने के दौरान सांसद कनिमोझी की टिकट काटने को लेकर गरमाए विवाद के बाद नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। कमल हासन का कहना है कि अब शर्मिला इस कार के सहारे अपनी रोजी-रोटी कमा सकती हैं। कमल हासन ने सोमवार को शर्मिला को एक कार गिफ्ट की है। बता दें कि शर्मिला कोयंबटूर की पहली महिला बस ड्राइवर हैं। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख ने एक बयान में कहा, ‘कोयंबटूर की पहली महिला बस चालक शर्मिला को ‘कमल पनबट्टू मय्यम’ (कमल सांस्कृतिक केंद्र) की ओर से ड्राइवर-उद्यमी बनने में सक्षम बनाने के लिए यह कार दी गई है।’ कमल हासन ने कहा, ‘मैं शर्मिला को लेकर हाल ही में हुई बहस और विवाद से काफी दुखी था। शर्मिला अपनी उम्र की महिलाओं के लिए एक बहुत अच्छा उदाहरण हैं। सिर्फ शर्मिला को ही ड्राइवर बनकर नहीं रहना चाहिए। मेरा विश्वास है कि कई और शर्मिलाएं इस समाज में होनी चाहिए। शर्मिला इस कार को रेंटल सर्विस के लिए और एक उद्यमी बनने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।’ बता दें कि द्रमुक सांसद कनिमोझी करुणानिधि के बस में यात्रा करने के दौरान उनका टिकट काटे जाने के विवाद से नाराज शर्मिला ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि बस में सांसद कनिमोझी के साथ खराब बर्ताव हुआ, इससे वह दुखी हैं। बता दें कि द्रमुक सांसद ने शहर में गांधीपुरम से पीलामेदू तक बस यात्रा की थी। इसके बाद शर्मिला ने नौकरी छोड़ दी और कहा कि उसकी एक साथी ने कथित रूप से कनिमोझी का अपमान किया था और उसकी कंपनी ने उस पर बस में यात्रा के लिए जानीमानी हस्तियों को बुलाकर प्रचार पाने का आरोप लगाया था। शर्मिला ने दावा किया कि उसने अपने प्रबंधन को सांसद की प्रस्तावित यात्रा के बारे में जानकारी दे दी थी। वहीं ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ऐसी सूचना दिए जाने से इनकार किया।
नौकरी छोड़ चुकी कोयंबटूर की महिला बस ड्राइवर को कमल हासन ने गिफ्ट की कार, कही यह बात
139