फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके इन दिनों फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को जमकर घेर रहे हैं। फिल्म का निगेटिव रिव्यू देने के बाद कमाल आर खान ने आमिर खान के करियर को भी फ्लॉप बता दिया है। लेकिन अब केआरके ने शाहरुख खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को निशाने पर लिया है, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अपने ट्वीट में केआरके ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भी जिक्र किया है। दरअसल, केआरके बॉलीवुड की खान तिकड़ी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वह सलमान, शाहरुख और आमिर पर खुलकर अपनी भड़ास निकालते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को नसीहत देने का काम किया है। इस ट्वीट में केआरके ने कहा है कि शाहरुख को अपनी फिल्म का नाम बदल लेना चाहिए। केआरके ने लिखा, ‘बॉलीवुड के खान्स को पब्लिक से जबरदस्ती का पंगा लेना बंद कर देना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘शाहरुख खान फिल्म पठान बना रहे हैं। उन्हें अपनी फिल्म का नाम पठान नहीं रखना चाहिए। पठान भारत में रिलीज हो रही है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं।’ बीते दिनों आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थी। कई लोगों ने फिल्म का बायकॉट किया, जिसके बाद ट्विटर पर ‘पठान बायकॉट’ ट्रेंड होने लगा। लोगों ने दीपिका पादुकोण की जेएनयू वाली तस्वीर शेयर कर ‘पठान’ का बायकॉट करने की बात कही थी। एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर करते लिखा था, ‘कभी नहीं भूलेंगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं सभी हिंदूओं से पठान को बायकॉट करने का अनुरोध करता हूं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने ‘पठान’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगली।’