भिवंडी। एम हुसेन। कोरोना की इस महामारी के समय में अन्य सरकारी यंत्रणा के साथ ही पत्रकारों को भी समाचार संकलन करने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर सेवा करना पड़ रहा है। इसलिए पत्रकारों की सेवाओं को ध्यान में रखते हुए इनको भी रेलवे, चिकित्सा सुविधा तथा जिन पत्रकारों की नोकरी छूट गई है उनके लिए रोजगार उपलब्ध कराया जाये। उक्त प्रकार की समस्त समस्याओं का समाधान सरकार तत्काल प्रभाव से करते हुये पत्रकारों को न्याय दिया जाये ।इस प्रकार की मांग पत्रकार एकता फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष तोशेष शुक्ला ने की
पत्रकारों को रेलवे, चिकित्सा आदि सुविधा उपलब्ध कराया जाये – तोशेष शुक्ला
672