अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर पनामा नहर, ग्रीनलैंड पर कब्जे की बात दोहराई है। दरअसल ट्रंप ने क्रिसमस के मौके पर जारी बयान में ये बातें दोहराईं और साथ ही कनाडा से अमेरिका में हो रहे अवैध आव्रजन को न रोकने पर कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की बात भी कही। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा कई पोस्ट में लिखा कि ‘सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं, साथ ही चीन के शानदार सैनिकों को भी बधाई, जो अवैध रूप से पनामा नहर (जिसके 110 साल तक चले निर्माण में हमने 38 हजार लोगों को खोया) का संचालन कर रहे हैं। अमेरिका इसके पुनर्निर्माण में अरबों डॉलर खर्च करता है, लेकिन हम इसके बारे में कुछ नहीं कहेंगे।’ ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ‘कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो को भी क्रिसमस की शुभकामनाएं। इनके नागरिक कर बहुत ज्यादा अधिक हैं, लेकिन अगर कनाडा हमारा हिस्सा होता तो उसके करों में 60 फीसदी की कटौती की जाती और उनका व्यापार दोगुना हो जाता। साथ ही उसकी सैन्य तौर पर सुरक्षा भी की जाती।’
ट्रंप ने विपक्ष पर भी साधा निशाना
ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप ने लिखा कि ‘ग्रीनलैंड के लोगों की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमेरिका को जरूरत है। जो भी चाहता है कि अमेरिका वहां पहुंचे तो हम जरूर ऐसा करेंगे।’ ट्रंप ने विपक्षियों पर भी निशाना साधा और कहा जो विपक्षी लगातार हमारी अदालती व्यवस्था और चुनाव को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं, उन कट्टर वामपंथियों को भी क्रिसमस की शुभकामनाएं। साथ ही ट्रंप ने गंभीर अपराधों को 37 दोषियों को राष्ट्रपति बाइडन द्वारा माफी दिए जाने पर भी निशाना साधा। गौरतलब है कि ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक मीम साझा किया, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप, पनामा नहर, ग्रीनलैंड और कनाडा को खरीदते नजर आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ग्रीनलैंड का जिक्र करते हुए कहा था कि ग्रीनलैंड पर अमेरिका का मालिकाना हक होना चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा और विचारों की स्वतंत्रतता के लिए ये बेहद जरूरी है। ट्रंप ने पनामा नहर पर भी फिर से अमेरिका का कब्जा करने की धमकी दी थी और कहा था कि पनामा नहर अमेरिका की अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के लिए बेहद अहम है। गौरतलब है कि चीन पनामा नहर पर अपनी मौजूदगी को लगातार बढ़ा रहा है, जो अमेरिका के लिए खतरे की घंटी है।