लखनऊ
कोई बच्चा ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर इस कदर साइको हो सकता है इसका एक ताजातरीन उदाहरण उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिला जहां पर एक पबजी गेम में बौराए बेटे ने अपनी मां की हत्या की दी। उस मां को यह मालूम ही न था कि बेटे को पब जी गेम खेलने से मना करने की उसे इतनी बड़ी सजा मिलेगी। घटना लखनऊ के पीजीआई इलाके की है।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बेहद चौंकानेवाला मामला सामने आया है। यहां एक १६ वर्षीय बेटे ने गोली मारकर अपनी मां की हत्या की दी। मिली जानकारी के अनुसार बेटे ने मां की हत्या इसलिए की क्योंकि वह पबजी एडिक्ट बेटे को बार–बार गेम खेलने से टोका करती थी। मिली जानकारी के अनुसार लड़का हमेशा पबजी गेम को लेकर घर में लड़ाई-झगड़ा करता रहता था जबकि उसकी मां को यह बात बिलकुल भी पसंद नहीं थी। वह अक्सर उसे गेम को लेकर टोका करती थी। बीते रविवार को भी मां ने एक बार फिर उसे गेम खेलने से रोका। मां की डांट के चलते पबजी एडिक्ट बेटे ने गुस्से में आकर पिता की रिवॉल्वर से मां के सिर पर गोली मार दी और लगभग दो दिन तक घर में मां के शव के साथ ही रहा। घर में उसकी छोटी बहन भी थी जिसे उसने डरा-धमका कर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। शव की दुर्गंध बाहर न जाने पाए इसलिए उसने रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। जब दो दिन बाद दुर्गंध ज्यादा फैलने लगी तब उसने अपने पिता को हत्या की जानकारी दी। बता दें कि उसके पिता आसाम जिला के असनसोल सेना में तैनात हैं। जैसे ही पिता को हत्या की जानकारी मिली उसने तुरंत असम से लखनऊ पुलिस को इसकी सूचना दी। पीजीआई थाना क्षेत्र में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पबजी गेम का चढ़ा ऐसा बुखार… बौराए बेटे ने ली मां की जान !
186