#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पर्दे पर धमाल मचाने को ‘वेट्टैयन’ तैयार, फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

6

रजनीकांत अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम एक्शन-थ्रिलर फिल्म वेट्टैयन से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार के साथ महानायक अमिताभ बच्चन भी दिखेंगे। यह फिल्म 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्यादातर शहरों में प्री-बुकिंग उपलब्ध है और इस फिल्म की टिकटें तेजी से बिक रही हैं।  उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म प्री-बुकिंग में रिकॉर्ड बनाएगी। केरल राज्य में भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फ्राइडे मैटिनी नाम के ट्विटर पेज की रिपोर्ट की मानें तो केरल में रजनीकांत अभिनीत इस एक्शन फिल्म की प्री-सेल से करीब 50 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है। साथ ही, बताया गया है कि राज्य में अभी तक करीब 26,000 टिकटें बिक चुकी हैं।

पुलिस के किरदार में दिखेंगे रजनीकांत

इससे पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों की उत्सुकता काफी ज्यादा बढ़ा दी थी। फिल्म में रजनीकांत पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन एक वकील के किरदार में नजर आएंगे। दोनों सितारों के अलावा इसमें फहद फाजिल और राणा दग्गुबाती भी हैं। वेट्टैयान को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से यू/ए प्रमाण पत्र के साथ पास किया गया है, जिसका मतलब इसे देखने के लिए 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को माता-पिता के मार्गदर्शन की आवश्यकता होगी। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो वेट्टैयन में मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, अनिरुद्ध रविचंदर, राव रमेश भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह 160 करोड़ रुपये के बजट से बनी है।