पश्चिम रेलवे के मुंबई विभाग ने बुधवार को ‘यात्री ऐप’ लॉन्च किया, इससे मुबंई में यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन को लाइव ट्रैक कर सकेंगे। यात्री ऐप एक लाइव-ट्रैकिंग एप्लिकेशन है। पश्चिमी रेलवे पश्चिम रेलवे ने अपने सभी ईएमयू में जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस स्थापित किया है, इस ऐप से स्थानीय ट्रेनों का वास्तविक समय और स्थान पता लग सकेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने रेलवे अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों की उपस्थिति में चर्चगेट स्टेशन के समीप ऐप लॉन्च किया। इस ऐप से दक्षिण मुंबई में चर्चगेट स्टेशन और आसपास के पालघर जिले में दहानू के बीच फैले उपनगरीय नेटवर्क पर ट्रेनों की लाइव लोकेशन पता चल सकेगी। सुमित ठाकुर ने कहा कि एक निजी फर्म के सहयोग से विकसित इस ऐप से यात्री न केवल मोबाइल पर ट्रेन की लाइव लोकेशन प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि उसे चलते हुए भी देख सकेंगे। उनके मुताबिक यात्री काफी आसानी से लाइव स्थान देख सकते हैं। यात्री सीधे नक्शे पर निकटतम स्टेशनों को ढूंढ सकते हैं, स्रोत स्टेशन टाइप करें और अपनी पसंद की ट्रेन को ट्रैक करें ताकि वे यह पता लगा सकें कि वे ट्रेन से कितने करीब या दूर हैं। यात्री ऐप के जरिए यात्रियों के पास महत्वपूर्ण रेलवे और चिकित्सा आपातकालीन संपर्क नंबरों तक आसानी से पहुंच होगी और यात्री आस-पास के पर्यटन स्थलों और नजदीकी स्टेशनों पर जाने के लिए ऐप का उपयोग कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे ने कहा कि ऐप दिव्यांगजन के अनुकूल भी है। अधिकारी ने कहा कि वॉयस कमांड के जरिए मोबाइल फोन चलाने वाले दिव्यांग यात्री गूगल असिस्टेंट की मदद से आसानी से अपनी ट्रेन की लाइव लोकेशन का पता लगा सकते हैं। मध्य रेलवे ने पिछले जुलाई में ऐप के जरिए अपनी उपनगरीय ट्रेनों की लाइव ट्रैकिंग शुरू की थी।
पश्चिम रेलवे ने मुंबई में ‘यात्री ऐप’ किया लॉन्च, अब ट्रेनों की लाइव लोकेशन ट्रैक करना होगा आसान
158