पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे टीम का 0-3 से सफाया हो गया। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के 158 रनों की मदद से 331 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान के बॉलर इस लक्ष्य का भी बचाव नहीं कर पाए। इंग्लैंड की नई नवेली टीम ने 332 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट से जीत दर्ज की। टीम के इस खराब प्रदर्शन पर पूर्व दानिश कनेरिया ने टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘शाहीन शाह अफरीदी खुद को दिग्गज तेज गेंदबाज समझते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। जिस तरह से विंस, ग्रेगरी और साल्ट ने आपके खिलाफ रन बनाए, आपको उस पर शर्म आनी चाहिए। पहले तो आपको अपना रवैया बदलना होगा। पाकिस्तान टीम में आए आपको ज्यादा समय नहीं हुआ है और आप पहले से ही स्टार बन रहे हैं। पहले परफॉर्मेंस करिए फिर स्टार बनिए।’ इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बाबर ने सबसे कम पारियों में 14 शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला को पछाड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर सबसे कम पारियों में 14 वनडे शतक पूरे करने वाले खिलाड़ियों में तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
शाहीन शाह के प्रदर्शन पर नजर दौड़ाई जाए तो वे टीम के सबसे महंगे गेंदबाज महंगे साबित हुए। शाहीन ने अपने 10 ओवरों में 78 रन खर्च कर दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए। वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर शाहीन शाह अफरीदी पर भड़के दानिश कनेरिया, बोले- शर्म आनी चाहिए
595