पाकिस्तान को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शुरुआती दो टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे टेस्ट में मिले 355 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की टीम 328 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 26 रन से हराया। वहीं, पहले टेस्ट में 74 रन से जीत हासिल की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान को अपने कप्तान बाबर आजम से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह फेल रहे और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुल्तान स्टेडियम में पाकिस्तानी दर्शकों ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया। इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 281 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर के 95 गेंदों में 75 रन और साऊद शकील के 63 रन की बदौलत पहली पारी में 202 रन बनाए। इस तरह दूसरी पारी में 79 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी और 275 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को 355 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में बाबर फेल रहे और सिर्फ एक रन बनाकर ओली रॉबिन्सन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक बाबर को टागरेट करते हुए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया। दर्शकों ने जिम्बाबर के नारे लगाए। दरअसल, इस साल टी20 वर्ल्ड में पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई थी। उसे ग्रुप स्टेज में जिम्बाब्वे ने एक रन से हरा दिया था। इसके बाद से ही बाबार सोशल मीडिया पर जिम्बाबर नाम से कई बार ट्रोल हो चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ ही पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी झटका लगा है। एक और मैच हारने पर टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से पूरी तर बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर से कराची में खेला जाएगा।
पाकिस्तान के फैन्स ने अपने ही कप्तान को किया ट्रोल, फेल होने पर लगे ‘जिम-बाबर’ के नारे
207