#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पान मसाला का विज्ञापन करने से अनिल कपूर का साफ इनकार, एक झटके में ठुकराया करोड़ों का ऑफर

8
अभिनेता अनिल कपूर ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। उन्हें लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने पान मसाला का विज्ञापन करने से साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनिल कपूर को पान मसाला का विज्ञापन करने का प्रस्ताव दिया गया और इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये ऑफर किए गए। हालांकि, नैतिक मूल्यों के चलते अनिल कपूर ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया। अनिल कपूर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए जाने जाते हैं। अनिल कपूर का कहना है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स का समर्थन का और विज्ञापन करना एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में उनके नैतिक मूल्यों के विपरीत है। अनिल कपूर के इस फैसले पर उनके फैंस बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर अनिल कपूर को अपने इस फैसले के लिए जमकर प्रशंसा मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इंसान की पहचान उसके कर्मों से होती है’। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ कलाकारों को इस मामले में अनिल कपूर से सीखना चाहिए’। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये हुई हीरो वाली बात। गलत का साथ ही नहीं देना’।
Anil Kapoor turning down a massive endorsement deal from a well known pan masala brand citing ethical concerns

अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और शाहरुख खान तक कई नामी सितारे पान मसाला के विज्ञापन कर चुके हैं और इस तरह के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें प्रशंसकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने पान मसाला के विज्ञापन से साफ मना कर दिया। अनिल कपूर से पहले आर माधवन भी यह मिसाल पेश कर चुके हैं। उन्होंने भी पान मसाला के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया। अनिल कपूर इंडस्ट्री में अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं। 67 वर्ष की उम्र में भी वे बेहद फिट हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं।