अभिनेता अनिल कपूर ने एक बड़ा उदाहरण पेश किया है। उन्हें लेकर खबर आ रही है कि उन्होंने पान मसाला का विज्ञापन करने से साफ इनकार कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनिल कपूर को पान मसाला का विज्ञापन करने का प्रस्ताव दिया गया और इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपये ऑफर किए गए। हालांकि, नैतिक मूल्यों के चलते अनिल कपूर ने इस प्रस्ताव को तुरंत ठुकरा दिया। अनिल कपूर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए जाने जाते हैं। अनिल कपूर का कहना है कि इस तरह के प्रोडक्ट्स का समर्थन का और विज्ञापन करना एक कलाकार और एक व्यक्ति के रूप में उनके नैतिक मूल्यों के विपरीत है। अनिल कपूर के इस फैसले पर उनके फैंस बेहद खुश हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। सोशल मीडिया पर अनिल कपूर को अपने इस फैसले के लिए जमकर प्रशंसा मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘इंसान की पहचान उसके कर्मों से होती है’। एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ कलाकारों को इस मामले में अनिल कपूर से सीखना चाहिए’। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये हुई हीरो वाली बात। गलत का साथ ही नहीं देना’।
अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और शाहरुख खान तक कई नामी सितारे पान मसाला के विज्ञापन कर चुके हैं और इस तरह के प्रोडक्ट का प्रमोशन कर चुके हैं। इसके लिए उन्हें प्रशंसकों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। वहीं, दूसरी तरफ कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने पान मसाला के विज्ञापन से साफ मना कर दिया। अनिल कपूर से पहले आर माधवन भी यह मिसाल पेश कर चुके हैं। उन्होंने भी पान मसाला के विज्ञापन का ऑफर ठुकरा दिया। अनिल कपूर इंडस्ट्री में अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी फिटनेस के लिए भी मशहूर हैं। 67 वर्ष की उम्र में भी वे बेहद फिट हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे। इसमें ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी अहम रोल में हैं।