#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पालघर में बनेगा सेटेलाइट हवाई अड्डा!-मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का निर्देश

550

 मुंबई
पालघर में प्रस्तावित सेटेलाइट हवाई अड्डे की परियोजना के बारे में तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिया है। राज्य के हवाई अड्डों के विकास की कार्ययोजना पर प्रभावी अमल के साथ ही उन्होंने शिर्डी सहित अन्य जिलों में हवाई सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कल `वर्षा’ बंगले में महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी (एमएडीसी) के निदेशक मंडल की बैठक हुई। देशभर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिर्डी हवाई अड्डे ने ११ लाख ५८ हजार यात्रियों की संख्या को पार कर लिया है। शिर्डी से कार्गों में सब्जियां, फूल, फल बंगलुरु, चेन्नई और दिल्ली भेजे जा रहे हैं। शिर्डी से अब तक १ लाख ७० हजार किलो कृषि उपज देश के अन्य भागों में भेजी गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कंपनी की सराहना की। `बेस्ट स्टेट विथ अ डेडिकेटेड आउटलुक फॉर द एविएशन सेक्टर’ श्रेणी का पुरस्कार भारत सरकार की ओर से एमएडीसी को मिला है। यह पुरस्कार मुख्यमंत्री ने एमएडीसी के प्रबंध निदेशक दीपक कपूर को प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में हवाई अड्डों के विकास के लिए व्यापक उपाय योजना लागू की गई है। हवाई सेवाएं कोल्हापुर, चिपी (सिंधुदुर्ग), नांदेड़, गोंदिया और नासिक हवाई अड्डों से संचालित की जा रही हैं। शिर्डी सहित अन्य जिलों में हवाई सेवाओं की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। मिहान में मौजूदा परियोजनाओं के काम तेजी से किए जाएं।
समृद्धि महामार्ग से मिलेगी हवाई यातायात को गति
मुख्यमंत्री ने कहा कि समृद्धि महामार्ग के आसपास के जिलों में चल रहे हवाई यातायात को गति मिलेगी, इसलिए इस क्षेत्र में प्रस्तावित परियोजनाओं को पूरा किया जाना चाहिए। कोल्हापुर-रत्नागिरी हवाईअड्डे के विस्तार, अमरावती हवाईअड्डे के रनवे के विस्तार के कार्य में भी तेजी लाने की सूचना मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दी है।
हवाई अड्डों को एमएडीसी को हस्तांतरित करने का फैसला
निदेशक मंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा पूरे किए गए हवाई अड्डों को एमएडीसी को हस्तांतरित किया जाना चाहिए ताकि एक इकाई के पास जिम्मेदारी होने पर हवाई सेवा के विकास पर काम करना आसान हो। बैठक में परिवहन मंत्री अनिल परब, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सीताराम कुंटे सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।