#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पीएम मोदी से मिलने दिल्ली रवाना हुआ कपूर परिवार, राज कपूर की 100वीं जयंती का मनाएंगे जश्न

7
बॉलीवुड के शोमैन यानी राज कपूर ने भारतीय सिनेमा पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है, जो कि सुपरहिट फिल्मों के साथ दर्शकों के बीच गूंजती रहती है। उनकी 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनका परिवार भारत के 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में उनकी 10 प्रतिष्ठित फिल्मों का प्रदर्शन करके एक भव्य समारोह की तैयारी कर रहा है, जो पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमा जैसे अत्याधुनिक स्थानों पर होगी, जो दर्शकों को पुराने सिनेमा के समय ब्यूरो, मुंबई
राज कपूर के 100 साल पूरे
कपूर परिवार और हिंदी सिनेमा के लिए यह जश्न का समय है, क्योंकि ‘शोमैन’ राज कपूर के 100 साल पूरे हो रहे हैं। कपूर परिवार ने इस अवसर को भव्य तरीके से मनाने का फैसला किया है, क्योंकि राज कपूर की कई फिल्में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही हैं। रणबीर ने एनएफडीसी, एनएफएआई, अपने चाचा कुणाल कपूर और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के साथ मिलकर अपने दादा राज कपूर की फिल्मों को पुनर्स्थापित करने का प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। उन्होंने हाल ही में आईएफएफआई गोवा में कहा था, ‘हमने अब तक 10 फिल्में की हैं और हमें और भी बहुत कुछ करना है। मुझे उम्मीद है कि आप लोग उनके काम को देखेंगे, क्योंकि बहुत से लोग हैं जिन्होंने उनका काम नहीं देखा है।’ इस बीच, इस भव्य अवसर को मनाने के लिए अब कपूर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहा है। करीना कपूर खान को सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करिश्मा कपूर के साथ कलिना के निजी हवाई अड्डे पर देखा गया। वे राज कपूर के 100 साल पूरे होने के अवसर पर प्रधानमंत्री से मिलने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हुए।  वे सभी पारंपरिक परिधानों में सजे हुए बेहद खूबसूरत लग रहे थे। नीतू और करिश्मा आइवरी अनारकली में नजर आईं। इस दौरान करीना ने फ्लोरल प्रिंट वाला लाल कुर्ता सेट पहना था। सैफ हमेशा की तरह कुर्ता पायजामा और वेस्ट कोट में काफी हैंडसम लग रहे थे। रणबीर और आलिया की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी, रणबीर ने कोर्ट-सेट पहना था और आलिया ने लाल साड़ी पहनी थी। नीतू कपूर ने सफेद अनारकली चुना और बेहद खूबसूरत लग रही थीं। आदर जैन, अनीसा मल्होत्रा के साथ आदर के पिता मनोज जैन भी यात्रा पर निकले।
 करिश्मा कपूर ने भी सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी।
ranbir kapoor alia neetu kareena karisma saif ali jet off to meet PM Modi on raj kapoor 100 birth anniversary

13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक एक फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज कपूर की मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी। रणबीर ने आगे बताया कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं पहली बार आलिया भट्ट से मिला था तो उन्होंने मुझसे पूछा था, ‘किशोर कुमार कौन हैं?’ यह जीवन का चक्र है। लोग भूल जाते हैं और फिर नए कलाकार आते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ों को याद रखें। सिर्फ राज कपूर ही नहीं, ऐसे कई फिल्म निर्माता और कलाकार हैं, जिनका हमें लगातार जश्न मनाना चाहिए।’