#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पुलिस ने फरार मर्डर मास्टर माइंड आरोपी सहित 4 को किया गिरफ्तार

842

नालासोपारा । संजय पाल,hbt न्यूज नेटवर्क
नालासोपारा ; वर्ष 2016 में कुछ आपराधिक मामलों में जुड़े युवको से हुए झगड़े व मारामारी के चलते एक युवक का मर्डर करने के प्लानिग में शामिल मास्टर माईंड को पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट की टीम ने धर दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 2016 में पालघर पुलिस ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया था। इस आरोपी के साथ और चार अपराधियो को विरार इलाके से गिरफ्तार करने में टीम को सफलता मिली है। सूत्रों की माने तो मास्टर माईंड पिछले दो सालों से पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की छानबीन वसई यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर द्वारा की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 को विरार पूर्व स्थित नारंगी फाटा क्षेत्र में गरबा खेलने के स्थान पर आरोपी  जितेंद्र का गबरी उर्फ अरुण हिरा पाटील झगड़ा और मारपीट  होने पर पाटील ने अपने दोस्तो के साथ मिलकर जितेंद्र की जमकर पिटाई की गई थी। इस बात को मन मे रखकर उसने पाटील का गेम करने की ठान ली। इसलिए जितेंद्र ने गिरीश नायर, मनी, डी उर्फ जनक और चव्हनी उर्फ चव्हाण के साथ मिलकर मर्डर की साजिश रची गई। प्लान के मुताबिक मर्डर करने के लिए 15 अक्टूबर 2016 की रात 9:30 बजे के आसपास अपनी कार से सभी दोस्त के साथ तलवार,लौहे रॉड, गूप्ती,मिर्ची पावडर,एक बोरा आदि सामान के साथ नारंगी फाटा मंदिर के पास फील्डिंग लगाकर बैठे थे,लेकिन इस बात की भनक लगते ही क्षेत्र के विरार पुलिस ने उक्त स्थान पर धावा बोला दिया। पुलिस टीम को देखते ही सभी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामियाब हो गए। विरार पुलिस ने सभी  आरोपियों  के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। कुछ दिनों के भीतर चार आरोपियों  को गिरफ्तार किया गया,लेकिन मास्टर माईंड जितेंद्र उर्फ जितू मौके से फरार हो गया था,पुलिस ने जितू पर मकोका के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच पडताल में लगी थी। ऐसे में जितू विरार पूर्व के बरफ पाडा में आने वाला है ऐसी गुप्त सूचना पालघर क्राइमब्रांच के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी को मिली। सूचना के आधार पर वसई यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर ,पुलिस उपनिरीक्षक हितेंद्र विचारे और उनकी टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाया। जितू को पुलिस की भनक लग चुकी थी और भागने के फिराक में था,लेकिन उसके पहले ही पुलिस टीम ने उसको धर दाबोचा।गिरफ्तार आरोपी पिछले दो साल से फरार था और पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था। आखिरकार पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *