कल्याण । युसुफ मंसूरी
कल्याण के रौनक सिटी में मिसेस इंडिया प्राइड ऑफ़ नेशन 2019 की फायनलिस्ट पूजा अवस्थी ने महिलाओं को प्रोत्साहित करने हेतू महिलाओं को होनेवाले ब्रेस्ट कैंसर से समय रहते किस प्रकार इस बिमारी का सही उपचार करके इससे छुटकारा पाया जाये इस बारे में जागरूकता का कार्यक्रम आयोजन कर प्रोाहित किया !
बता दे की कल्याण के रौनक सिटी में अपने परिवार के साथ रहनेवाली पूजा अवस्थी अपने बड़े बुजुर्गो के समाजसेवा से प्रेरित होकर समाज को एकजुट करने के लिए खुद समाज कार्यो में जुट गई,महिलाओ के अधिकारों को उन तक पहुंचना, महिलाओ पर होनेवाले अत्याचार पर लगाम लगाना,समाज के लिए मुफ्त में मेडिकल कैंप करवाना और कई समाज कार्यो में पूजा अवस्थी अग्रसर रहती है,जिसे लेकर कल्याण के रौनक सिटी क्लब हॉउस में सैकड़ो महिला पुरुष के लिए मेडिकल कैंप का आयोजन किया था तो वही पर महिलाओ को ब्रेस्ट कैंसर जैसी बीमारी से कैसे बचा जाये और इसके लक्षण क्या क्या है इस बारे में मार्गदर्शन करने हेतु कल्याण फोर्टिस हॉस्पिटल की डॉक्टर सुषमा तोमर उपस्थित थी ! इस कार्यक्रम में सैकड़ो युवतीओं के साथ बुजुर्ग महिलाओ ने भी सहभाग लिया ! इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धर्मेंद्र अवस्थी,शशांक राणे व मयूरी भोंजने ने अथक प्रयास किया ! हालांकि पूजा अवस्थी मिसेस इंडिया प्राइड ऑफ़ नेशन 2019 में अपना नामांकन कर फाइनलिस्ट में पहुंच गई है 8 सितंबर को दिल्ली में होनेवाले इस स्पर्धा में देश से कई महिला इसमें सहभाग करेंगी तो वही पर पूजा अवस्थी ने उनके फेसबुक पेज Pooja Awasthi – Finalist Mrs India Pride of Nation 2019 को लाइक और शेयर करने की अपील की है !
पूजा अवस्थी द्वारा ब्रेस्ट कैंसर अवेर्नेस कार्यक्रम संपन्न महिलाये हर तीन महीने में अपनी जाँच करवाएं – डॉ.सुषमा तोमर
636