#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पेटीएम के निवेशकों को एक और बड़ा झटका, दूसरी तिमाही में बढ़ा कंपनी का घाटा, जानिए कितना हुआ नुकसान!

954

Paytm Quarter Result: पेटीएम के निवेशकों को पहले ही आईपीओ की लिस्टिंग (Paytm IPO Listing) में बड़ा झटका लगा था। हालात ये हो गई थी कि शेयर 41 फीसदी तक गिर गए (Paytm share fell) थे। हालांकि, कुछ दिनों की गिरावट के बाद पेटीएम संभला और तेजी से ऊपर भागने लगा। लोगों की उम्मीद थी कि इस तिमाही में पेटीएम को मुनाफा हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (one97 communications quarter result) का 30 सितंबर, 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही में एकीकृत घाटा बढ़कर लगभग 473 करोड़ रुपये (Paytm loss widens) हो गया है।

आय बढ़ी, लेकिन मुनाफा नहीं हुआ

कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 436.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 49.6 प्रतिशत बढ़कर 1,086.4 करोड़ रुपये हो गई, जो 2020-21 की इसी तिमाही में 663.9 करोड़ रुपये थी। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी का शेयर 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,781.15 रुपये पर बंद हुआ।

क्या कहते हैं जानकार

जानकारों का कहना है कि पेटीएम कब मुनाफे में आएगी, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है। साथ ही कंपनी की सीनियर टीम को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है और फिलहाल घरेलू संस्थानों के इसमें बड़ा दांव लगाने की उम्मीद नहीं है। Prabhudas Lilladher में इनवेस्टमेंट प्रॉडक्ट के हेड Piyush Nagda ने कहा कि पेटीएम के शेयरों की कीमत में शॉर्ट से मीडियम टर्म तक दबाव रहेगा। उन्होंने कहा कि इसकी वजह यह है कि आईपीओ निवेशक इससे बाहर निकलने की कोशिश करेंगे और सेंटीमेंट्स बदलने तक नए निवेशक इसे नहीं छुएंगे।

पेटीएम महाआईपीओ रहा महाफ्लॉप

पेटीएम देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाया था, लेकिन यह महाआईपीओ महाफ्लॉप साबित हुआ। अब तक यह रेकॉर्ड कोल इंडिया के नाम था, जिसने 2010 में आईपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम (Paytm) की प्रमोटर वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) को इस आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी।

लगातर 8 सालों से कंपनी को हो रहा नुकसान

वित्त वर्ष 2021 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 1701 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है। टेलिग्राफ इंडिया के मुताबिक ये लगातार आठवां साल है, जब कंपनी को नुकसान हुआ है। कंपनी के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने जनवरी 2021 में कहा था कि इस बार कंपनी मुनाफे में आ सकती है, क्योंकि कोरोना की वजह से डिजिटल ट्रांजेक्शन में तेजी देखी गई है, लेकिन नतीजे नेगेटिव रहे। इससे पहले 2020 में भी कंपनी को 2942 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

कोरोना काल में बढ़ने के बजाय गिर गई थी कमाई

कोरोना काल में लोगों ने कैश से दूरी बनाते हुए डिजिटल ट्रांजेक्शन को तरजीह देनी शुरू की थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि अब कंपनी मुनाफे में आ जाएगी, लेकिन 2021 में तो कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू भी 11 फीसदी गिर गया। 2021 में कंपनी का रेवेन्यू 3187 करोड़ रुपये रहा, जो 2019-20 में 3541 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद इसलिए की जा रही थी क्योंकि नोटबंदी के दौरान जब डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ी थीं तो कंपनी को लोगों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *