भिवंडी। एम हुसेन। देश भर में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है और कोरोना वायरस के बढते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र शासन द्वारा पूर्व तीन महीने से लॉकडाउन लागू किया गया है। जिसकारण दिहाडी मजदूरों सहित अल्प उत्पन्न होने वाले नोकरी पेशा व व्यवसायियों के सामने भुखमरी का संकट आ गया है और देश में भयंकर मंदी छाई हुई है ।कोरोन संकट के कारण नागरिकों की स्तिथि दयनीय ही गई है और वहीं अब केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि कर दी है ।केंद्र सरकार द्वारा की गई ईंधन की कीमतों में वृद्धि के विरुद्ध कांग्रेस ने देशभर में आंदोलन करना शुरु किया है । इसी क्रम में केंद्र शासन ने पेट्रोल व डीडल
पर की गई कीमतों में वृद्धि को अविलंब कम किया जाये इस प्रकार की मांग कांग्रेस के योजना सनियंत्रण समिति के ठाणे जिला अध्यक्ष इरफान पटेल ने महामहिम राष्ट्रपती रामनाथ कोविंद को ज्ञापन द्वारा की गई है । ठाणे जिला के जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से भेंटवार्ता कर इन्हें ज्ञापन प्रस्तुत किया है।
पेट्रोल डीजल की बढती कीमत को कम करने की मांग
687