#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

पैट कमिंस ने एडिलेड टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग-11, हेजलवुड की जगह इस गेंदबाज को मिला मौका

4
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से होने वाले एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डे-नाइट होगा और पिंक गेंद से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है और उसकी कोशिश दूसरे टेस्ट से वापसी करने की होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के मुकाबले टीम में एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। वहीं, सीरीज के पहले मैच में चोटिल होने के बावजूद ऑलआउंडर मिचेल मार्श टीम में जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं। हेजलवुड चोट के कारण दूसरे मैच से बाहर हैं। बोलैंड पहले से ही दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे।
एशेज सीरीज के बाद बोलैंड की वापसी
बोलैंड ने 2023 एशेज सीरीज के बाद से टेस्ट टीम में वापसी की है। हेजलवुड के चोट के कारण बाहर होने के बाद अनकैप्ड गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी आक्रामण को धार देने के लिए बोलैंड को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। बोलैंड के साथ मिचेल स्टार्क, कमिंस और मार्श तेज गेंदबाजी आक्रामक का जिम्मा संभालेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कथित तौर पर दरार की खबरें सामने आई थी। माना जा रहा था कि मैच के दौरान हेजलवुड के बयान के बाद इसे हवा मिली और यही कारण है कि इस तेज गेंदबाज को बाहर किया गया। टीम में दरार की खबरों के कमिंस सहित कई खिलाड़ियों ने खारिज किया। बोलैंड का एडिलेड में पिंक बॉल से यह दूसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पहले वह 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में शामिल थे जहां उन्होंने तीन विकेट झटके थे। इस तेज गेंदबाज का भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 105 रन देकर पांच विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।