बीते 24 मार्च को फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक प्रदीप सरकार का निधन हो गया था। उन्होंने 67 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। प्रदीप सरकार के असामयिक निधन से पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री अभी भी सदमे में है। निर्देशक के परिवार ने आज यानि 2 अप्रैल को मुंबई में उनकी याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की। इस कार्यक्रम में सिनेमा जगत के तमाम सितारे पहुंचे और सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। प्रदीप सरकार को काफी समय से उम्र संबंधी बीमारियां थीं। उनके अंतिम संस्कार में रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, नील नितिन मुकेश और कई अन्य सितारे पहुंचे थे। अब 10 दिनों के बाद दिवंगत फिल्म निर्माता के परिवार वालों ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस दौरान यहां सैफ अली खान, दृष्टि धामी, गीतकार स्वानंद किरकिरे, सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी, बरखा सिंह समेत अन्य लोग दुख जताने पहुंचे। प्रदीप सरकार के साथ फिल्म परिणीता में काम कर चुके सैफ अली खान मुंबई में उनकी प्रार्थना सभा में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान वह भावुक नजर आए। वहीं दृष्टि धामी जिन्होंने उनके साथ वेब सीरीज दुरंगा में काम किया था, इस मौके पर वह भी काफी दुखी थीं। प्रदीप सरकार की फिल्मों की बात करें तो साल 2005 में उन्होंने परिणीता के साथ डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘लफंगे परिंदे’, ‘मर्दानी’ और ‘हेलीकाप्टर ईला’ का सफल निर्देशन किया था। निर्देशक को उनके काम के लिए कई पुरस्कार से भी नवाजा गया है। प्रदीप को फिल्म फेयर अवॉर्ड और जी सिने अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उनके निधन पर बॉलीवुड काफी दुखी है।
प्रदीप सरकार की प्रार्थना सभा में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, नम आखों से किया याद
150