रविवार के संबोधन में प्रधानमंत्री ने अभिनेता नागार्जुन के पिता और तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अक्किनेनी नागेश्वर राव को उनके जन्म शताब्दी वर्ष में सम्मानित किया। तेलुगू सिनेमा में उनके अहम योगदान पर बात की। प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि अक्किनेनी नागेश्वर राव ने भारतीय परंपराओं और मूल्यों को बहुत ही सुंदर तरीके से तेलुगू सिनेमा में दिखाया। अभिनेता नागार्जुन के बेटे और दक्षिण भारतीय अभिनेता नागा चैतन्य ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री के नाम एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मोदी जी, एएनआर गारू की कलात्मक क्षमता, उनके प्रयासों के बारे में आपके शब्दों के लिए धन्यवाद। उन्होंने तेलुगू सिनेमा को आगे बढ़ाने में बहुत अहम योगदान दिया है। उनके लिए आपके विचार हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। मैं इसके लिए आपका आभारी हूं।’
प्रधानमंत्री मोदी ने किया अक्किनेनी नागेश्वर राव को याद, शोभिता-नागा चैतन्य ने जताया आभार
3