#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

प्रियंका के बॉलीवुड में राजनीति वाले बयान पर नीतू चंद्रा का रिएक्शन, कहा- यह सबके साथ होता है

157
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री का काला सच सबके सामने बताया था। बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म के खेल का खुलासा कर अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। अभिनेत्री के खुलासे के बाद तमाम सेलेब्स ने उनके बयान का समर्थन किया है। इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने भी प्रियंका की बात से सहमति जताते हुए अपने विचार साझा किए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री नीतू चंद्रा, प्रियंका चोपड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया दे रही हैं। नीतू ने कहा कि यह सब के साथ होता है। किसी एक के साथ नहीं होता और आप अगर फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हो तो इस इंडस्ट्री में आपको लड़ाई करनी पड़ती है। अच्छा काम करने में समय लगता है। प्रियंका को लगा, मुझे लगा है। बहुत सारे लोगों को लगा है। बात यह है कि इस बात को आप आगे आकर बोल सकते हैं या नहीं, जैसे मैंने पहले भी बोला है।
neetu chandra reacts on priyanka chopra politics in bollywood statement said It happens with everyone

नीतू चंद्रा से पहले कंगना रणौत, विवेक अग्निहोत्री, अपूर्व असरानी, शेखर सुमन जैसे कई सितारे इस मामले में प्रियंका चोपड़ा के बयान का समर्थन कर चुके हैं। कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर पर निशाना साधा था और उन्हें फिल्मी दुनिया का माफिया बताया था, जिसके बाद से कंगना और करण के बीच कोल्ड वॉर छिड़ी हुई है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री से अलग-थलग किया गया। लोग फिल्मों में मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे किसी कोने में धकेला जा रहा था। मैं इस खेल में माहिर नहीं हूं और इस पॉलिटिक्स से तंग आकर मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया। मैं एक चांस की तलाश में थी, जो मुझे अमेरिका में मिला और मैं वहीं शिफ्ट हो गई। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वह ग्लोबल एपिक स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ के एशिया पैसिफिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए निक जोनस और अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ मुंबई आई हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *