अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री का काला सच सबके सामने बताया था। बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म के खेल का खुलासा कर अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी है। अभिनेत्री के खुलासे के बाद तमाम सेलेब्स ने उनके बयान का समर्थन किया है। इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने भी प्रियंका की बात से सहमति जताते हुए अपने विचार साझा किए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेत्री नीतू चंद्रा, प्रियंका चोपड़ा के बयान पर प्रतिक्रिया दे रही हैं। नीतू ने कहा कि यह सब के साथ होता है। किसी एक के साथ नहीं होता और आप अगर फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं आते हो तो इस इंडस्ट्री में आपको लड़ाई करनी पड़ती है। अच्छा काम करने में समय लगता है। प्रियंका को लगा, मुझे लगा है। बहुत सारे लोगों को लगा है। बात यह है कि इस बात को आप आगे आकर बोल सकते हैं या नहीं, जैसे मैंने पहले भी बोला है।
नीतू चंद्रा से पहले कंगना रणौत, विवेक अग्निहोत्री, अपूर्व असरानी, शेखर सुमन जैसे कई सितारे इस मामले में प्रियंका चोपड़ा के बयान का समर्थन कर चुके हैं। कंगना ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर पर निशाना साधा था और उन्हें फिल्मी दुनिया का माफिया बताया था, जिसके बाद से कंगना और करण के बीच कोल्ड वॉर छिड़ी हुई है। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री से अलग-थलग किया गया। लोग फिल्मों में मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। मुझे किसी कोने में धकेला जा रहा था। मैं इस खेल में माहिर नहीं हूं और इस पॉलिटिक्स से तंग आकर मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया। मैं एक चांस की तलाश में थी, जो मुझे अमेरिका में मिला और मैं वहीं शिफ्ट हो गई। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में वह ग्लोबल एपिक स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ के एशिया पैसिफिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए निक जोनस और अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ मुंबई आई हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।