#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फडणवीस सरकार पर बरसे राउत, कहा- इस साल यहां 38 हत्याएं हुईं, मुंडे को मंत्री बनाना गलती

3

शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को बीड में हुई हत्याओं का आकड़ा बताते हुए फडणवीस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि मध्य महाराष्ट्र के बीड जिले में, जहां इस महीने की शुरुआत में एक सरपंच की बेरहमी से हत्या की गई थी, इस साल 38 हत्याएं हो चुकी हैं। पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीड से आने वाले एनसीपी मंत्री धनंजय मुंडे को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करना एक गलती थी। संजय राउत ने कहा कि बीड में इस साल 38 हत्याएं हो चुकी हैं। गांवों में बंदूक और पिस्तौल लेकर घूम रहे युवकों के लिए कौन जिम्मेदार है? महाराष्ट्र जैसे प्रगतिशील राज्य में यह क्या हो रहा है? उनका नेता कौन है?” राउत ने यह भी कहा कि अगर लोगों को लगता है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है, तो इसके लिए गृह मंत्री जिम्मेदार हैं, क्योंकि गृह विभाग का प्रभार फडणवीस के पास है। बता दें कि राउत का यह बयान बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद आया है। विपक्ष ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दावा किया था कि मुंडे के सहयोगी वाल्मिक कराड इस हत्या के मास्टरमाइंड थे, लेकिन उन्हें बचाया जा रहा था। हत्या के मामले में एफआईआर में कराड का नाम नहीं है, लेकिन उन्हें जबरन वसूली के मामले में आरोपी माना गया है। इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता प्रकाश महाजन ने कहा कि वह अपनी बंदूक और हथियार का लाइसेंस पुलिस को सौंपने की योजना बना रहे हैं। महाजन ने कहा कि क्षेत्र में अपराध बढ़ने के कारण बंदूक रखने से नकारात्मक छवि बन रही है।

भाजपा विधायक का बयान
भाजपा विधायक सुरेश धास ने भी बीड में अपराध से जुड़ा एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले से जुड़े 9 अरब रुपये के लेन-देन में बीड का एक व्यक्ति शामिल था और इसका लिंक मलेशिया तक जाता है। इसके साथ ही धास ने परली विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुंडे का नाम लिए बिना कहा कि बीड में इवेंट मैनेजमेंट की राजनीति होती है और यदि कोई इसे देखना चाहता है, तो उसे परली आना चाहिए।