महाराष्ट्र की शिंदे सरकार के खिलाफ शिवसेना(उद्धव गुट) नेता संजय राउत एक बार फिर मुखर हुए हैं। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सरकार के खिलाफ चल रहे मामले में सच्चाई की ही जीत होगी। संजय राउत का यह बयान सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अयोग्यता याचिका पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की टिप्पणी के बाद आया है। दरअसल, फडणवीस ने कहा था कि अयोग्यता याचिका के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ एकनाथ शिंदे-भाजपा गठबंधन एक वैध सरकार है। उन्होंने आगे कहा, हमने जो किया है वह कानूनी था, संवैधानिक मानदंडों के अनुसार और कानून का ठीक से अध्ययन किया गया था, इसलिए परिणाम हमारे पक्ष में होगा। संजय राउत ने एक ट्वीट में कहा, न तो माननीय सर्वोच्च न्यायालय और न ही चुनाव आयोग गैर संस्थाओं की बातों पर ध्यान देता है। जीत सच्चाई की ही होगी। उन्होंने आगे लिखा, देवेंद्र फडणवीस यह दावा करने वाले कौन होते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में फैसला सुनाएगा? और नारायण राणे ने घोषणा की है कि चुनाव आयोग शिंदे को शिवसेना का चुनाव चिह्न देगा? महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। उनकी जगह रमेश बैस को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
‘फडणवीस होते कौन हैं? जीत सच्चाई की ही होगी’, शिवसेना विवाद पर बोले संजय राउत
130