#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फर्जी वीजा मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, बंगलूरू हवाईअड्डे से एक को गिरफ्तार किया

161

फर्जी पासपोर्ट और फर्जी वीजा को लेकर पुलिस सख्त है। दिल्ली पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट-वीजा रैकेट का भंडाफोड़ करने के सिलसिले में बंगलूरू से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त (आईजीआई) उषा रंगनानी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में फर्जी वीजा के एक मामले में बेग का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि सादिकुल्ला बेग गुरुवार को दुबई से बंगलूरू आ रहा है। जैसे ही बेग बंगलूरू हवाईअड्डे पर उतरा तो हवाईअड्डे के कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल, व्यक्ति को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।  अधिकारी ने फर्जी वीजा मामले के बारे में बताया कि कुछ महीने पहले लुधियाना के हरविंदर सिंह धनोआ को एक फर्जी कनाडाई वीजा पर घूमते हुए पाया था। जांच की गई तो सामने आया की मुस्कान उर्फ मनप्रीत कौर नाम की एजेंट ने वीजा उपलब्ध कराया था। बाद में पुलिस ने मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया था।पूछताछ में एजेंट ने बताया कि उसने इसके लिए बंगलूरू स्थित एक अन्य एजेंट सादिकुल्ला बेग को पांच लाख रुपये दिए थे। रंगनानी ने बताया कि पुलिस ने बेग का पता लगाने के लिए कई जगह छापेमारी की, लेकिन हार हाथ लगी। इसलिए लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया।
दुबई का एजेंट भी शामिल
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि बेग ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसे दुबई स्थित एक एजेंट ने फर्जी वीजा उपलब्ध कराया था। वह और उसके साथी आसानी से पैसे पाने के लिए लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने फिलहाल व्यक्ति का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है। इसमें 1.5 लाख रुपये हैं। बेग ने जांचकर्ताओं को बताया कि उसने बाकी की रकम अपने रिश्तेदारों को ट्रांसफर कर दी थी।