कोरोना की रफ्तार जिस स्पीड से बढ़ रही है उससे देश के कई राज्यों की चिंता काफी बढ़ गई है। महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश इन राज्यों ने पहले कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू का सहारा लिया फिर कुछ जिलों में लॉकडाउन लगाया। इसके बावजूद भी कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने भी कोरोना के बढ़ते केस पर चिंता जताई है।
पुणे में शुक्रवार अजित पवार ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को मॉनिटर किया जा रहा है। 2 अप्रैल तक नजर रखी जाएगी। लोग यदि कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करते हैं तो लॉकडाउन के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा। देश के कई दूसरे राज्यों ने भी कोरोना नियमों को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। कई राज्यों में मास्क न पहनने पर जुर्माना बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने भी मास्क नहीं पहनने वालों से सख्ती से निपटने की बात कही है।
यूं ही नहीं बढ़ रही चिंता
देश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 हजार 118 नए मामले सामने आए हैं। इस साल एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 18 अक्टूबर 2020 को 24 घंटे में संक्रमण के सर्वाधिक 61,871 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के मुताबिक लगातार 16वें दिन वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है लेकिन इस बीच कोरोना के डबल म्यूटेंट वैरिएंट ने भी चिंता और बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोरोनावायरस का एक नया डबल म्यूटेंट वैरिएंट 18 राज्यों में पाया गया है।
एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 20-25 दिनों में कोरोना संक्रमण अपने सेकंड पीक में पहुंच जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर कुल 100 दिनों तक चल सकती है और इस दौरान संक्रमण के कुल मामले करीब 25 लाख पहुंच सकते हैं।
कहीं 359 फीसदी उछाल तो कहीं सबसे अधिक केस
गुजरात में कोरोना के मामलों में पिछले 25 दिन में 359 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। राज्य में गुरुवार को 1961 नए केस सामने आए। अकेले सूरत जिले में 628 और अहमदाबाद में 558 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। इस राज्य में पिछले 24 घंटे में 36 हजार से अधिक मामले सामने आए जो कोरोना की शुरुआत के बाद का सबसे अधिक आंकड़ा है। अकेले मुंबई में कोरोना के 5500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। पूरे राज्य में अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा देश? महाराष्ट्र सरकार बोली, 2 अप्रैल के बाद विचार
701