#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

फिल्म के प्रमोशन के लिए आज गाजियाबाद पहुंचेंगे सनी देओल और अमीषा, गाना भी किया जाएगा लॉन्च

96

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की फिल्म गदर अपने समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। सनी देओल की ‘गदर: एक प्रेम कथा’ को रिलीज हुए भले ही 22 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये फिल्म लोगों की आंखों में आंसू ला देती है। तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी ‘गदर 2’ में दिखाई जाएगी, जिसका ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ है। ट्रेलर की जमकर तारीफ हो रही है। तो वहीं फिल्म गदर-2 के प्रमोशन के सिलसिले में सनी देओल और अमीषा पटेल आज यानी रविवार को गाजियाबाद पहुंच रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दी है। बताया जा रहा है कि सनी देओल के साथ एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी होंगी। इनके अलावा फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा सहित उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा आदि लोग भी पहुंचेंगे। इससे पहले शनिवार को सनी देओल गदर 2 के प्रमोशन के लिए पंजाब के अमृतसर पहुंचे थे। सनी देओल गदर-2 की सफलता के लिए प्रार्थना करने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। करीब 20 मिनट तक सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब परिसर में रहकर उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया। फिर शनिवार देर शाम ही अटॉरी वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखने पहुंचे। बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी दौरान सनी देओल को देखकर दर्शक और गैलरी में बैठे लोग में जोश भर गया। दर्शकों में इस दौरान भारी उत्साह रहा। इस दौरान सनी देओल ने भी ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बता दें कि ‘गदर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका उत्साह सातवें आसमान पर है। इस बार तारा सिंह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान अपने देश और अपने परिवार के सम्मान के लिए लड़ते नजर आएंगे। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।

4 Comments

  1. In der Welt des Glücksspiels sind Online-Casinos längst zu einer der beliebtesten Arten geworden, um spannende Spiele zu genießen. Mit der stetig wachsenden Zahl an Plattformen ist es jedoch entscheidend, sich für die richtigen Online-Casinos zu entscheiden. In diesem Artikel werfen wir einen genaueren Blick auf die verschiedenen Aspekte von Online-Casinos https://de-onlinecasinos.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *