पालघर जिले के बोईसर तारापुर MIDC में गुरुवार दोपहर एक फैक्ट्री के अहाते में रखी रबर की सैकड़ों पाइपों में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसने पास खड़े एक केमिकल टैंकर को अपनी चपेट में ले लिए। इसके बाद यह भयावह हो गई। इसकी भयावहता का अंदाजा फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं को देखकर लगाया जा सकता है।
फिलहाल आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई है। रबर मटेरियल होने के कारण आग बुझाने में थोड़ी परेशानी आ रही है।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक यह लेवल 2 की आग है
तारापुर फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन यह लेवल 2 की आग थी। आग बुझाने के लिए मौके पर एक फोम टैंकर भी बुलाया गया है। अग्निकांड में फैक्ट्री को काफी बड़ा नुकसान हुआ है। महाराष्ट्र में जारी लॉकडाउन के बीच इंडस्ट्रियल एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कामकाज जारी है।
300 से ज्यादा बड़ी पाइप जलकर हुई खाक
यह फैक्ट्री कुंभवाली पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस अग्निकांड में 300 से ज्यादा बड़ी पाइपों के जलने की संभावना है। फिलहाल इस फैक्ट्री के आसपास की जितनी फैक्ट्रियां हैं। उन्हें भी आज के लिए बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि दमकल विभाग कुछ देर में इस आग पर काबू पा लेगा।
फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड:पालघर जिला में एक फैक्ट्री में लगी आग, रबर की 300 से ज्यादा बड़ी पाइप्स और एक केमिकल टैंकर जलकर हुआ खाक
646