बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। ऋचा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ की शूटिंग खत्म करने के बाद ऋचा कोरोना पर आधारित अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। ऋचा इस फिल्म में फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रही हैं। हाल ही में, ऋचा ने इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव साझा किए और अपने किरदार के बारे में बताया। हाल ही में, एक इंटरव्यू में ऋचा ने फिल्म पर बात की। उन्होंने कहा, ‘फिल्म महामारी के दौरान की जिंदगी से रूबरू कराती है। यह वह दौर था, जब जिंदगी थम गई थी। फिल्म में उन डॉक्टरों और नर्सों का जिक्र किया गया है, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपना काम किया। मैंने ऐसी ही एक नर्स की भूमिका निभाई है, जिसके लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं।’ ऋचा ने आगे कहा, ‘यह फिल्म उन वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिन्हें हम सभी ने कोविड की दूसरी लहर के दौरान देखा था। वास्तव में, मैं उनकी इस दयालुता से बहुत प्रभावित हुई। मैंने इस फिल्म में काम करते-करते उनके दर्द को महसूस किया।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा जल्द ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है। यह उनके होम प्रॉडक्शन की पहली फिल्म है। इसके अलावा वह ‘फुकरे 3’ का हिस्सा हैं, जिसकी रिलीज डेट का एलान हो चुका है।
फ्रंटलाइन वर्कर बनेंगी ऋचा चड्ढा, फिल्म में दिखेगा कोरोना की दूसरी लहर का कहर
96